कश्मीर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज होने की संभावना

By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:22 IST2021-08-04T20:22:58+5:302021-08-04T20:22:58+5:30

Juma prayer likely to be held in Kashmir's historic Jamia Masjid | कश्मीर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज होने की संभावना

कश्मीर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज होने की संभावना

श्रीनगर, चार अगस्त कोविड-19 महामारी फैलने के 16 महीने बाद श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज होने की संभावना है।

एक बयान में कहा गया है, ''अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद श्रीनगर के तत्वावधान में, भव्य मस्जिद की सफाई की गई जिसमें औकाफ के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।''

अंजुमन ने कहा कि चूंकि कोविड के मामलों में कमी आई है और अब जम्मू-कश्मीर की सभी केंद्रीय मस्जिदों, खानकाहों, दरगाहों और इमामबाड़ों में जुमे की नमाज अदा की जा रही है, इसलिए यहां जामिया मस्जिद में आने वाले शुक्रवार को नमाज अदा की जाएगी।

हालांकि, अंजुमन औकाफ ने स्पष्ट किया कि चिकित्सा विशेषज्ञों के दिशानिर्देशों के अनुसार, नमाजियों को ऐहतियाती उपायों और शुक्रवार व दैनिक नमाजों के दौरान कोविड मानक संचालन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

पांच अगस्त 2019 को केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त कर जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद सोलहवीं सदी की मस्जिद में 20 दिसंबर, 2019 को पहली बार जुमे की नमाज हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Juma prayer likely to be held in Kashmir's historic Jamia Masjid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे