अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट ने 12 मई तक बढ़ाई कस्टडी

By अंजली चौहान | Published: April 29, 2023 04:22 PM2023-04-29T16:22:57+5:302023-04-29T16:43:24+5:30

गैंगस्टर से सांसद बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की अदालत ने कस्टडी बढ़ा दी है। शनिवार को सुनवाई के दौरान प्रयागराज की एक अदालत ले फैसला किया है।

Judicial custody of all three accused in Atiq-Ashraf murder case extended court extended custody till May 12 | अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कोर्ट ने 12 मई तक बढ़ाई कस्टडी

फाइल फोटो

Highlightsअतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी 12 मई तक तीनों आरोपी रहेंगे जेल में 15 मई को अतीक और अशरफ की हुई थी हत्या

प्रयागराज: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने सुनवाई की है। शनिवार को अदालत ने सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 12 मई तक बढ़ा दिया है।

प्रयागराज सीजेएस कोर्ट में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी सिंह पेश हुए। 14 दिनों की ये हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें फिर से प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया जाएगा लेकिन तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। 

गौरतलब है कि हत्याकांड मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम चार दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर आरोपियों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। 

पुलिस के सामने हुई थी हत्या 

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों को 15 अप्रैल को मेडिकल चेकअप के लिए रात के समय अस्पताल लाया जा रहा था।

इसी दौरान तीनों आरोपी मीडिया कर्मी बनकर पहुंचे थे। तीनों आरोपियों ने मीडिया कर्मी होने के नाते सवाल पूछने के लिए आगे बढ़े और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

इस गोलीबारी में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ दोनों जमीन पर ढेर हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कस्टडी में ही दोनों भाईयों की मौत हो गई।

इस दौरान हमलावरों ने तबाड़तोड़ फायरिंग के बाद बंदूके नीचे रख कर मौके पर सरेंडर कर दिया। आरोपियों के सरेंडर के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और तब से अतीक-अशरफ हत्याकांड में जांच जारी है। 

Web Title: Judicial custody of all three accused in Atiq-Ashraf murder case extended court extended custody till May 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे