केंद्र सरकार ने किया जस्टिस जोसेफ का वरिष्ठताक्रम घटाने का फैसला, न्यायाधीशों में नाराजगी

By भाषा | Published: August 6, 2018 02:47 AM2018-08-06T02:47:56+5:302018-08-06T02:47:56+5:30

न्यायाधीशों ने न्यायमूर्ति जोसेफ का वरिष्ठताक्रम घटाने के केन्द्र के फैसले पर नाखुशी जताई

Judges unhappy on decision to Justice Joseph's reduce seniority | केंद्र सरकार ने किया जस्टिस जोसेफ का वरिष्ठताक्रम घटाने का फैसला, न्यायाधीशों में नाराजगी

केंद्र सरकार ने किया जस्टिस जोसेफ का वरिष्ठताक्रम घटाने का फैसला, न्यायाधीशों में नाराजगी

नई दिल्ली, 6 अगस्तः उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम सहित कई न्यायाधीश न्यायमूर्ति के एम जोसेफ का वरिष्ठता क्रम घटाने के केन्द्र के फैसले पर नाखुश हैं। न्यायमूर्ति जोसेफ तथा दो अन्य न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की अधिसूचना जारी हुई है।

शीर्ष अदालत के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कॉलेजियम के कुछ सदस्यों सहित अन्य न्यायाधीश प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा से कल मिलकर अधिसूचना में न्यायमूर्ति जोसेफ का नाम क्रम में तीसरे स्थान पर रखने के केन्द्र के फैसले पर असंतोष जाहिर करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सीजेआई से उच्चतम न्यायालय के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उचित कदम उठाने की मांग की जाएगी। यह समारोह मंगलवार को होने की संभावना है।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौपेंगे। न्यायमूर्ति जोसेफ की शीर्ष अदालत में पदोन्नति को लेकर सीजेआई नीत कालेजियम और केन्द्र के बीच टकराव रह चुका है।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति जोसेफ ने उस पीठ का नेतृत्व किया था जिसने 2016 में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को निरस्त कर दिया था। उत्तराखंड में उस समय कांग्रेस की सरकार थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Judges unhappy on decision to Justice Joseph's reduce seniority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे