न्यायाधीश ने मैट्रिक्स सेलुलर की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया

By भाषा | Updated: May 19, 2021 22:06 IST2021-05-19T22:06:13+5:302021-05-19T22:06:13+5:30

Judge distinguishes himself from hearing Matrix Cellular's petition | न्यायाधीश ने मैट्रिक्स सेलुलर की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया

न्यायाधीश ने मैट्रिक्स सेलुलर की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया

नयी दिल्ली, 19 मई दिल्ली उच्च न्यायालय की एक न्यायाधीश ने मैट्रिक्स सेलुलर की उस याचिका पर सुनवाई से बुधवार को खुद को अलग कर लिया जिसमें पुलिस को यह निर्देश दिए जाने का आग्रह किया गया है कि वह कंपनी द्वारा आयात किए जाने वाले या आयात किए गए कोविड-19 उपचार संबंधी ऑक्सीजन सांद्रकों या अन्य उत्पादों को जब्त करने जैसी कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि वह मामले की सुनवाई नहीं कर सकतीं।

उन्होंने उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री से मामले को सुनवाई के लिए 21 मई को किसी और पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने को कहा जो मुख्य न्यायाधीश के आदेश का विषय होगा।

मैट्रिक्स ने अपनी याचिका में दावा किया है कि सांद्रकों का उसका आयात वैध है और खेप का एक हिस्सा कारोबारी नवनीत कालरा के रेस्तरां ‘नेगे-जू’ में रखा था क्योंकि यह एक ‘‘संग्रह केंद्र’’ था जहां से लोग कंपनी कार्यालय के बाहर भीड़ लगाए बिना सांद्रक खरीद सकते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Judge distinguishes himself from hearing Matrix Cellular's petition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे