जज लोया मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 5 फरवरी को जारी रहेगी सुनवाई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 2, 2018 17:19 IST2018-02-02T17:18:43+5:302018-02-02T17:19:29+5:30

CJI दीपक मिश्रा की पीठ ने जज बीएच लोया की मौत की जांच की मांग कर रही याचिकाओं की सुनवाई की।

Judge BH Loya death case: Supreme Court to continue hearing the plea on Monday | जज लोया मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 5 फरवरी को जारी रहेगी सुनवाई

जज लोया मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 5 फरवरी को जारी रहेगी सुनवाई

सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत की जांच की मांग कर रही याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा की बेंच के सामने हुई बहस बेनतीजा रही। इस केस की अगली सुनवाई सोमवार (5 फरवरी) को होगी।  22 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका में उठाए गए मुद्दों को गंभीर बताया था। सुप्रीम कोर्ट में लंबित दो याचिकाएं कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला और महाराष्ट्र के पत्रकार बीएस लोन ने दायर की हैं।

क्या है जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत का पूरा मामला?

विशेष सीबीआई जज बीएस लोया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर की मामले की सुनवाई कर रहे थे। इस मामले में अमित शाह आरोपी बनाए गए थे। 1 दिसंबर 2014 को जज लोया नागपुर में एक सहकर्मी की बेटी की शादी के समारोह में शामिल होने गए थे। नागपुर के सरकारी गेस्ट हाउस में जज लोया को दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल पहुंचते तक उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने भी जज लोया की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया।

कांग्रेस कर रही है स्वतंत्र जांच की मांग

कांग्रेस पार्टी जज लोया की मौत के मुद्दे को जोरशोर से उठा रही है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से एक अलग एसआइटी बनाकर जांच कराने की मांग की और बताया कि लोया के बाद एक और रिटायर्ड जज व एक अधिवक्‍ता की रहस्‍यमय स्थितियों में मौत हुई थी। कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जज लोया की मौत से जुड़े कुछ गंभीर सवाल उठाए थे...

- जज बीएच लोया की मिली सरकारी सुरक्षा को 24 नवंबर 2015 को वापस क्यों ले लिया गया?
- नागपुर में उनको कोई सुरक्षा क्यों नहीं मिली हुई थी।
- मुंबई से नागपुर की गए जज लोया का कोई ट्रैवल रिकॉर्ड क्यों नहीं है?
- नागपुर के जिस वीआईपी गेस्ट हाउस में जज लोया और जज मोदक ठहरे थे वहां के रजिस्टर में कोई एंट्री क्यों नहीं है।
- परिवार के सदस्यों की अनुमति के बिना जज लोया का पोस्टमार्टम क्यों कर दिया गया?

Web Title: Judge BH Loya death case: Supreme Court to continue hearing the plea on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे