नड्डा ने सभी दलों से NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के लिए मांगा समर्थन

By रुस्तम राणा | Published: July 17, 2022 02:47 PM2022-07-17T14:47:50+5:302022-07-17T14:49:54+5:30

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि NDA के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का सभी दल समर्थन करें।

JP Nadda seeks all party support for Jagdeep Dhankhar | नड्डा ने सभी दलों से NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के लिए मांगा समर्थन

नड्डा ने सभी दलों से NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के लिए मांगा समर्थन

Highlightsनड्डा ने अपील करते हुए कहा- जगदीप धनखड़ का सभी दल समर्थन करेंकहा- धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनना हमारे लिए गौरव की बात है

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी पार्टियों से उप-राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के लिए समर्थन मांगा है। रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि NDA के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का सभी दल समर्थन करें। नड्डा ने कहा कि जगदीप धनखड़ 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने तो वे लोगों के राज्यपाल कहलाए यह उनकी लोकप्रियता रही। कल संसदीय बोर्ड ने कई नामों पर विचार करने के बाद एक किसान पुत्र को उपराष्ट्रपति पद पर नवाज़ा है। ये हम सब के लिए गौरव की बात है। 

बता दें कि शनिवार को जेपी ने नड्डा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। इससे पहले दिल्ली में आज धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जहां शाह ने उनका स्वागत और सम्मान किया। धनखड़ के भारत के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीवार घोषित होने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने भी खुशी जाहिर की थी। 

वहीं जयपुर के राजस्थान में जगदीप धनखड़ के परिवार में भी खुशी का माहौल है। उनके भाई रणदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा भाई जब भी कोई काम हाथ में लेता है तो उसे पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है। हमारा परिवार वास्तव में खुश है कि उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद विजयसाई रेड्डी ने जगदीप धनखड़ को NDA द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बधाई दी।

Web Title: JP Nadda seeks all party support for Jagdeep Dhankhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे