कर्नाटक में जेपी नड्डा बोले- अमेरिका में केवल 67% टीकाकरण हुआ है, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में 220 करोड़ कोविड टीके की डोज लगाई जा चुकी है
By शिवेंद्र राय | Updated: February 20, 2023 17:04 IST2023-02-20T17:02:45+5:302023-02-20T17:04:25+5:30
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के उडुपी में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अभी भी मास्क पहनते हैं क्योंकि अमेरिका में केवल 67% टीकाकरण हुआ है। लेकिन भारत में 220 करोड़ कोविड टीके की डोज लगाई जा चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बेंगलूरू: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के उडुपी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने भारत में कोविड टीकाकरण अभियान की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिक्र किया और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
जेपी नड्डा ने कहा, "आप सभी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को टेलीविजन पर देखा होगा। वह अभी भी मास्क पहनते हैं क्योंकि अमेरिका में केवल 67% टीकाकरण हुआ है। लेकिन यहां, मैं देख सकता हूं कि किसी ने मास्क नहीं पहना है और सभी एक-दूसरे के करीब बैठे हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 220 करोड़ कोविड टीके की डोज लगाई जा चुकी है।"
Karnataka | You all see Joe Biden on television & he still wears a mask, because in US, only 67% of vaccination has been done. But here, I can see that nobody is wearing a mask & all are sitting close to each other because PM gave us 220 Crore jabs: BJP Chief JP Nadda in Udupi pic.twitter.com/bRTmqcNTWQ
— ANI (@ANI) February 20, 2023
कर्नाटक में कुछ महीने में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा और भाजपा को विचारधारा वाली पार्टी बताया।
उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी देश में अकेली ऐसी पार्टी है जिसकी वैचारिक पृष्ठभूमि है। जिसके पास कैडर है और जिसके पास मास फॉलोइंग है। जो विचार 1952 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखा था, उसी विचार पर चलते हुए 2019 में पीएम मोदी ने धारा 370 को खत्म कर दिया। ये ताकत भारतीय जनता पार्टी की वैचारिकता में थी।"
बोम्मई सरकार की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा, "चाहे किसान की बात हो, महिला सशक्तिकरण की बात हो, दलितों या जनजातीय भाई-बहनों की बात हो, चाहे युवाओं की बात हो, हमने हर वर्ग के लिए काम काम किया है। विकास के मामले में हमारी सरकार ने कर्नाटक को आगे बढ़ाने का काम किया है।"
जेपी नड्डा ने कहा ने कहा कि भारत अकेला देश है जिसने यूक्रेन के युद्ध में अपने बच्चों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभूतपूर्व तैयारी की और वहां फंसे लोगों को निकाल कर वापस देश लाए। कर्नाटक के लिए बजट में विशेष पैकेज के बारे में बताते हुए नड्डा ने कहा, "इस बार के यूनियन बजट में कर्नाटक के लिए पिछले साल के मुकाबले 5 हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए हैं। इसी तरह अपर भद्रा प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट बनाने के लिए एलॉटमेंट किया गया है। वहीं फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट में कर्नाटक नंबर वन पर खड़ा है।"