तेलंगाना में खोदी गई जेपी नड्डा की कब्र! जानें स्थानीयों ने प्रतीकात्मक रूप से ऐसे क्यों जताया विरोध
By आजाद खान | Updated: October 21, 2022 11:52 IST2022-10-21T11:16:26+5:302022-10-21T11:52:43+5:30
इस फोटो के सामने आने के बाद भाजपा ने टीआरएस पर निशाना साधा है। ऐसे में बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा कि टीआरएस के पास और कोई मुद्दा नहीं है इसलिए उपचुनाव से पहले ऐसी बातें कर रही है।

फोटो सोर्स: ANI
हैदराबाद:तेलंगाना के नलगोंडा जिले में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रतीकात्मक कब्र खोदी गई है। इस घटना के कुछ फोटो सामने आए है। फोटो में जेपी नड्डा की एक प्रतीकात्मक कब्र देखी जा रही है साथ में उनका फोटो भी वहीं लगा हुआ है।
इस प्रतीकात्मक कब्र के पास एक पोस्टर भी लगा है जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा उनकी मांगे नहीं पूरी होने को लेकर सरकार का ध्यान खिचा गया है।
वायरल फोटो में क्या दिखा
इस फोटो में यह देखा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक प्रतीकात्मक कब्र खोदी गई है और उस पर फूल माले चढ़ाए गए है। इस प्रतीकात्मक कब्र के पास जेपी नड्डा का एक फोटो भी रखा गया है। फोटो के बगल में एक पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें यह लिखा हुआ है कि चौतुप्पल क्षेत्र में क्षेत्रीय फ्लोराइड शमन और अनुसंधान केंद्र अभी तक स्थापित नहीं हुआ है।
Telangana | Unidentified persons dug a grave & symbolically buried BJP president JP Nadda alleging that Regional Fluoride Mitigation & Research Center is yet to be set up in Choutuppal area in Munugode, Nalgonda district pic.twitter.com/g2aB5EDblF
— ANI (@ANI) October 20, 2022
आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा इन फोटो को जारी किया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, भाजपा द्वारा यह वादा किया गया था कि जिले के मुनुगोडे के चौतुप्पल क्षेत्र में क्षेत्रीय फ्लोराइड शमन और अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा, ऐसे में अभी तक मांगे नहीं पूरा होने पर इस तरीके से अज्ञात लोगों द्वारा विरोध और नाराजगी जताई गई है। इसे लेकर भाजपा नेता एनवी सुभाष ने टीआरएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव से पहले टीआरएस के पास और कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसी बातें कर रही है।
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात किया है। आपको बता दें कि साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा मंगलवार से भाजपा शासित गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने बुधवार को राजधानी गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय ‘श्री कमलम’ में गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक किया था। भाजपा के मुताबिक, नड्डा अहमदाबाद के टैगोर हॉल के प्रोफेसरों को भी संबोधित किया और पार्टी की विचारधारा के बारे में उन से बात की है।
भाषा इनपुट के साथ