"नीतीश से 'नाश कुमार' का सफ़र अब जल्द ही अंत होने वाला हैं", जदयू के निष्कासित पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 14, 2022 14:31 IST2022-12-14T14:21:19+5:302022-12-14T14:31:45+5:30

आरसीपी सिंह के खेमे के माने जाने वाले अजय आलोक ने बिहार विधानसभा की कार्यवाही की हंगामेदार शुरूआत को देखते हुए नीतीश कुमार को नाश कुमार की संज्ञा दी।

journey of "Nash Kumar" from Nitish is going to end soon, says expelled former JDU spokesperson Ajay Alok | "नीतीश से 'नाश कुमार' का सफ़र अब जल्द ही अंत होने वाला हैं", जदयू के निष्कासित पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsआरसीपी सिंह के खेमे के निष्कासित पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने नीतीश कुमार को नाश कुमार कहावो अपना छीछालेदर करवा रहे हैं, उससे पता चल रहा है कि भविष्य में उनकी बड़ी दुर्गत होने वाली हैबिहार विधानसभा में भाजपा के सदस्यों ने शराबबंदी और छपरा शराबकांड पर नीतीश कुमार को घेरा

पटना: कभी टेलिविजन पर बैठकर नीतीश कुमार का बचाव करने वाले जदयू के निष्काषित प्रवक्ता अजय आलोक ने बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर हुए हंगामें और नीतीश कुमार के आक्रामक मुद्रा पर तीखा व्यंग्य किया है। जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के खेमे के माने जाने वाले अजय आलोक ने विधानसभा की कार्यवाही की शुरूआत को देखते हुए नीतीश कुमार को नाश कुमार की संज्ञा दी और कहा कि विधानसभा में जिस तरह से वो अपनी छीछालेदर करवा रहे हैं, ये आने वाले भविष्य का संकेत है कि उनकी बड़ी दुर्गत होने वाली है।

आरसीपी सिंह के पार्टी से बाहर होते ही जदयू प्रमुख ललन सिंह ने अजय आलोक को भी चलता कर दिया था, जिसके कारण अजय आलोक नीतीश कुमार पर खासा हमलावर रहते हैं। आज के घटनाक्रम पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "नीतीश से 'नाश कुमार' का सफ़र अब जल्द ही अंत होने वाला हैं और ये बिहार के लिए आवश्यक हैं । अपनी दुर्गति कैसे करवानी हैं ये कोई नाश कुमार से सीखे । आज विधान सभा तो ट्रेलर था ज़रा जनता के बीच में जाए।"

दरअसल बुधवार को जैसे ही विधानसभा का कार्य प्रारंभ हुआ, मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने छपरा शराब कांड और उसके कारण हुई मौत को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और शराबबंदी को फेल बताते हुए नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस कारण विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज का दिन भारी हंगामे के भेट चढ़ने लगा।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार विपक्षी सदस्यों को शांत होने और नियम के अनुसार चर्चा करने की बात कह रहे थे, लेकिन भाजपा विधायकों पर सीएम नीतीश के अपील का कोई असर नहीं हुआ और वो वेल में उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसके मुख्यमंत्री विपक्षी सदस्यों पर बुरी तरह से उखड़ गये और आवेश में आकर भाजपा विधायकों को शराबी तक कह डाला और सदन की कार्यवाही बीच में ही छोड़कर चले गए।

Web Title: journey of "Nash Kumar" from Nitish is going to end soon, says expelled former JDU spokesperson Ajay Alok

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे