राजस्थान के कोटा में बाइक की टक्कर में पत्रकार की मौत

By भाषा | Updated: June 8, 2021 13:52 IST2021-06-08T13:52:26+5:302021-06-08T13:52:26+5:30

Journalist dies in bike collision in Rajasthan's Kota | राजस्थान के कोटा में बाइक की टक्कर में पत्रकार की मौत

राजस्थान के कोटा में बाइक की टक्कर में पत्रकार की मौत

कोटा (राजस्थान), आठ जून राजस्थान के कोटा में मंगलवार को दो मोटरसाइकलों की टक्कर में 45 वर्ष के एक पत्रकार की मौत हो गयी। पुलिस ने इस बारे में बताया।

ओम प्रकाश शर्मा कोटा जिले में दीगोद शहर के निवासी थे और वह एक हिंदी अखबार के लिए काम करते थे। दीगोद पुलिस थाना के प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने 10 बजे एक पेट्रोल पंप के पास हुई।

सिंह ने बताया कि घटना में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalist dies in bike collision in Rajasthan's Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे