लाइव न्यूज़ :

पत्रकार गिरफ्तार: कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथ लिया

By भाषा | Updated: January 31, 2021 21:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 31 जनवरी कांग्रेस ने रविवार को सिंघू बार्डर से एक स्वतंत्र पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मनदीप पुनिया को रविवार को सिंघू सीमा पर किसान प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मयों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पत्रकार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और पत्रकार को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे एक दिन पहले पत्रकार को हिरासत में लिया गया था।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ्तार करते हैं।’’

उन्होंने एक वीडियो भी टैग किया जिसमें सीमा पर स्थित विरोध स्थल पर पुनिया को पुलिस द्वारा पकड़ते दिखाया गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कवर करने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं और कई जगहों पर इंटरनेट बंद किया जा रहा है।

उन्होंने हिंदी में किये गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है, लेकिन वे भूल गए हैं कि आप जितना अधिक दबाएंगे, आपके अत्याचारों के खिलाफ आवाजें उतनी ही उठेंगी।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक ट्वीट में कहा कि किसानों पर हमले को उजागर करने वाले पत्रकारों के खिलाफ भाजपा के इशारे पर झूठे मामले दर्ज करने और विरोध स्थलों पर मोबाइल इंटरनेट बंद करके, ‘‘आप किसानों का आंदोलन दबा नहीं पाएंगे और देश की आवाज़ को बंद नहीं कर पाएंगे।’’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक संवाददाता सम्मेलन में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह किसानों के विरोध का 70वां दिन है और उन्हें एक ‘‘असंवेदनशील, अड़ियल और जिद्दी सरकार द्वारा सीमाओं पर बैठने के लिए मजबूर किया गया है जिसने खुद खाइयां खोदी और किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से मना किया।’’

उन्होंने पत्रकार की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘जो कोई भी उनकी दुर्दशा, उनके दर्द को दिखाने की कोशिश करता है, चाहे वह सामाजिक जीवन, राजनीतिक जीवन से जुड़े लोग हों या पत्रकार, यह सरकार उनके पीछे पड़ जाती है। मनदीप पुनिया नाम के एक युवा पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें उनके वकील से पहुंचने से पहले ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

श्रीनेत ने कहा, ‘‘हम अपने सांसद शशि थरूर के खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले, मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोस, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ के खिलाफ दर्ज किए गए राजद्रोह के मामलों की कड़ी निंदा करते हैं।’’

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर कथित भ्रामक ट्वीट को लेकर थरूर और छह पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने मामले दर्ज किये हैं, ये मामले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में दर्ज किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसकी निंदा करती है क्योंकि ये ऐसे लोग हैं जो किसान का असली चेहरा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसान की दुर्दशा को प्रकाश में लाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके साथ खड़े होने और उन्हें ईमानदारी से अपना काम करने देने के बजाय, यह सरकार उनके पीछे पड़ जाती है।

श्रीनेत ने कई पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य नहीं है कि यह सब उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ। इसे उत्तर प्रदेश में शुरू होना था, क्योंकि उप्र में सच बोलने के लिए, सच बोलने के लिए अपना मुंह खोलने के लिए आपको जेल जाना होगा।’’

श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों, दोषियों के पीछे पड़ने के बजाय वे वास्तव में उन लोगों के पीछे पड़ते हैं जो सच्चाई को प्रकाश में लाते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘द वायर को दंडित किया गया है, सिद्धार्थ वरदराजन मामले का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके प्लेटफार्म ने वह दिखाया जो जान गंवाने वाले किसान के पिता ने कहा था।’’

लाल किले की घटना का जिक्र करते हुए श्रीनेत ने कहा कि 26 जनवरी को हुई घटना से कांग्रेस बेहद व्यथित है और पार्टी ‘‘हमारे बलों, पुलिसकर्मियों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है, जिन्हें शारीरिक रूप से चोट लगी है, लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि उन्हें चारे के तौर पर किसने इस्तेमाल किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘120 घंटे हो गए हैं, जो लोग हमारे किसानों की गलत छवि बनाने और जो लोग लालकिले में हुई घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं वे अभी भी फरार हैं। इस बिंदु पर गृह मंत्री को जवाबदेह होना पड़ेगा, सरकार और प्रधानमंत्री को इस सब के लिए जवाबदेह होना होगा।’’

श्रीनेत ने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ लोकतंत्र को ‘‘कमजोर’’ किया जा रहा है और संस्थानों को ‘‘नष्ट’’ किया जा रहा है।

तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन प्रणाली की कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर हजारों किसान नवंबर के अंत से दिल्ली के कई बार्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें अधिकतर किसान हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के हैं।

तीनों कानूनों को केंद्र द्वारा कृषि क्षेत्र में बड़े सुधारों के रूप में पेश किया गया है जो बिचौलियों को हटा देंगे और किसानों को देश में कहीं भी अपनी उपज बेचने की अनुमति देंगे।

हालांकि, प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका व्यक्त की है कि नए कानून एमएसपी और थोक बाजार प्रणाली को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे और उन्हें बड़े कॉर्पोरेट की दया पर छोड़ देंगे।

इस बीच दिन में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए मीडिया की एक खबर का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVB-G RAM G ने ली MGNREGA की जगह, जानें इनके बीच के 5 मुख्य अंतर

क्रिकेटयुजवेंद्र चहल ने माता-पिता को BMW कार गिफ्ट की, कार देख भावुक हुए, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेमरीज और डॉक्टर के बीच चले लात-घूंसे, हिमाचल प्रदेश की घटना, देखें वायरल वीडियो

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

भारत अधिक खबरें

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारतUP Govt Budget 2025: योगी सरकार लायी ₹24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्य के बजट का आकार बढ़कर ₹8,65,079.31 करोड़ हुआ

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी

भारतVIDEO: रायबरेली में सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन? 10 म‍िनट तक क्रॉस‍िंग पर लगा रहा जाम