भारत, बांग्लादेश के संयुक्त साइकिल दल का अभियान पूरा हुआ

By भाषा | Updated: November 22, 2021 21:19 IST2021-11-22T21:19:44+5:302021-11-22T21:19:44+5:30

Joint cycling team of India, Bangladesh completes campaign | भारत, बांग्लादेश के संयुक्त साइकिल दल का अभियान पूरा हुआ

भारत, बांग्लादेश के संयुक्त साइकिल दल का अभियान पूरा हुआ

कोलकाता, 22 नवंबर बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए भारतीय और बांग्लादेशी सेनाओं के एक संयुक्त साइकिल अभियान का समापन सोमवार को यहां पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में हुआ। यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी।

इस अभियान में दोनों सेनाओं की ओर से 20-20 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया। इसके पहुंचने पर लेफ्टिनेंट जनरल के के रेप्सवाल, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय, पूर्वी कमान मौजूद थे।

अधिकारी ने कहा कि 15 नवंबर को बांग्लादेश के जेसोर से शुरू होने के बाद, साइकिल अभियान दल ने पूर्वी कमान मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 370 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने कहा कि दल ने ऐसा करते हुए 50 साल पहले दोनों देशों के बीच बने संबंध को मजबूती प्रदान की। उन्होंने कहा कि टीम ने 19 नवंबर को गेडे इंटरनेशनल क्रॉसिंग प्वाइंट से भारत में प्रवेश किया था।

अधिकारी ने कहा कि यह अभियान उन सैनिकों की वीरता और साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने युद्ध में सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसके कारण 1971 में बांग्लादेश के रूप में नये राष्ट्र का निर्माण हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joint cycling team of India, Bangladesh completes campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे