छात्रावास फीस वृद्धि के विरोध में सोमवार को संसद तक मार्च निकालेगा जेएनयूएसयू
By भाषा | Updated: November 17, 2019 04:27 IST2019-11-17T04:27:27+5:302019-11-17T04:27:27+5:30

छात्रावास फीस वृद्धि के विरोध में सोमवार को संसद तक मार्च निकालेगा जेएनयूएसयू
Highlightsजेएनयूएसयू छात्रावास फीस वृद्धि के विरोध में सोमवार को संसद तक मार्च निकालेगा। यह मार्च सरकारी शिक्षा बचाने और सांसदों से इस मुद्दे को उठाने की अपील करने के लिए होगा।
जवाहर लाल नेहरु छात्र संघ (जेएनयूएसयू) छात्रावास फीस वृद्धि के विरोध में सोमवार को संसद तक मार्च निकालेगा।
जेएनयूएसयू ने कहा कि यह मार्च सरकारी शिक्षा बचाने और सांसदों से इस मुद्दे को उठाने की अपील करने के लिए होगा।
संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू हो रहा है और यह 13 दिसंबर को समाप्त होगा। छात्र छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक खंड के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि जेएनयू प्रशासन ने बुधवार शाम को बढ़ोतरी वापस लेने की घोषणा की थी। छात्रों ने बढ़ोतरी को आंशिक रूप से वापस लेने को ‘‘दिखावा’’ बताया है।