जेएनयू कैंपस में रविवार को हुई हिंसा मामले के बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गृहमंत्री ने एलजी से कहा है कि वो जेएनयू के प्रतिनिधियों से बात करें। गृहमंत्री ने कमिश्नर अमूल्य पटनायक से भी बात करके जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। गृहमंत्रालय के मुताबिक अमित शाह ने मामले की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर लेवेल की टीम के गठन को कहा है। साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में हिंसा को लेकर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हमला करने वालों का संबंध भाजपा से है । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल भी किया कि क्या गृह मंत्री के मौन समर्थन के बिना हिंसा का नंगा नाच हो सकता था?
दंगा करने और सम्पति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच के दायरे में वीडियो और सोशल मीडिया भी आएगी। आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुल 23 लोग घायल हैं उन्हें एम्स से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।
लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करेंः- JNU Violence LIVE Updates