CAA Protest: JNU छात्र संघ अध्यक्ष आईषी घोष समेत छात्रों का विरोध प्रदर्शन, शरजील इमाम और कफील खान की रिहाई की उठाई मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2020 20:01 IST2020-02-17T20:01:21+5:302020-02-17T20:01:21+5:30

दिल्ली की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसंबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसक प्रदर्शनों से संबंधित एक अलग मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस की एक दिन की हिरासत में भेज दिया।

JNU Union President Aishe Ghosh CAA Protest raised demand for release of Sharjeel Imam and Kafeel Khan | CAA Protest: JNU छात्र संघ अध्यक्ष आईषी घोष समेत छात्रों का विरोध प्रदर्शन, शरजील इमाम और कफील खान की रिहाई की उठाई मांग

CAA Protest: JNU छात्र संघ अध्यक्ष आईषी घोष समेत छात्रों का विरोध प्रदर्शन, शरजील इमाम और कफील खान की रिहाई की उठाई मांग

Highlightsलोगों ने रैली में स्लोगन लिखकर शरजील इमाम की रिहाई की मांग उठाई है। डॉक्टर कफील खान 12 दिसंबर को एएमयू में नए नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष आईषी घोष ने सोमवार (17 फरवरी) जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस रैली में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम और डॉ कफील खान की रिहाई की मांग उठी। लोगों ने रैली में स्लोगन लिखकर यह मांग उठाई है। 

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसंबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसक प्रदर्शनों से संबंधित एक अलग मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस की एक दिन की हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस हिंसा मामले में एक अन्य आरोपी फुरकान ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि उसे इमाम के भाषणों ने उकसाया था, जिसके बाद मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर ने यह आदेश दिया। 

गौरतलब है कि गत 12 दिसंबर को एएमयू में नए नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर कफील खान पर जमानत पर जेल से रिहा होने से ऐन पहले 13 फरवरी को रासुका की कार्रवाई की गई थी। इस तरह उनकी रिहाई के रास्ते फिलहाल बंद हो गए हैं।
 

Web Title: JNU Union President Aishe Ghosh CAA Protest raised demand for release of Sharjeel Imam and Kafeel Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे