जेएनयू: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- कुलपति को हटाने की मांग उचित नहीं, छात्रों की मूल मांग मान ली गई

By भाषा | Published: January 21, 2020 01:16 PM2020-01-21T13:16:51+5:302020-01-21T13:16:51+5:30

मंत्री ने कहा, ‘‘ जेएनयू के करीब 80 प्रतिशत छात्रों ने अगले सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करा लिया है। किसी को भी उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए, जो पढ़ना चाहते हैं। अगर हमारे विश्वविद्यालय को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता हासिल करनी है तो इन मुद्दों से ऊपर उठना होगा। ’’

JNU: HRD Minister Ramesh Pokhriyal said- Demand for removal of Vice Chancellor is not justified, original demand of students accepted | जेएनयू: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- कुलपति को हटाने की मांग उचित नहीं, छात्रों की मूल मांग मान ली गई

जेएनयू: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा- कुलपति को हटाने की मांग उचित नहीं, छात्रों की मूल मांग मान ली गई

Highlightsमंत्री ने कहा, ‘‘ छात्रावास की फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों की मूल मांग मान ली गई है। जेएनयू के कुलपति को हटाने की मांग अब उचित नहीं है, किसी को भी हटाना कोई समाधान नहीं है।’’

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों की मूल मांग मान ली गई है और अब कुलपति एम. जगदीश कुमार को हटाने की मांग उचित नहीं है। पोखरियाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि विश्वविद्यालय में स्थिति अब सामान्य हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जेएनयू के करीब 80 प्रतिशत छात्रों ने अगले सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करा लिया है। किसी को भी उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए, जो पढ़ना चाहते हैं। अगर हमारे विश्वविद्यालय को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता हासिल करनी है तो इन मुद्दों से ऊपर उठना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ छात्रावास की फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों की मूल मांग मान ली गई है।

जेएनयू के कुलपति को हटाने की मांग अब उचित नहीं है, किसी को भी हटाना कोई समाधान नहीं है।’’ पोखरियाल ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का उद्देश्य किसी की नागरिकता छीनना नहीं है। साथ ही उन्होंने छात्रों से ‘‘ उन लोगों को यह बात समझाने की अपील की, जो मामले पर जनता को गुमराह कर रहे हैं और तुच्छ राजनीति में लिप्त हैं।’’  

English summary :
JNU: HRD Minister Ramesh Pokhriyal said- Demand for removal of Vice Chancellor is not justified, original demand of students accepted


Web Title: JNU: HRD Minister Ramesh Pokhriyal said- Demand for removal of Vice Chancellor is not justified, original demand of students accepted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे