जेएनयू फीस विवाद: JNU छात्रों का संसद की ओर कूच, पुलिस ने बेर सराय में रोकी रैली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2019 12:43 PM2019-11-18T12:43:26+5:302019-11-18T12:48:12+5:30

छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने संसद के आस-पास धारा 144 लगा दी है। छात्र संघ सोमवार को जेएनयू से संसद की ओर मार्च करेगा। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है। 

JNU Fees hike issue JNU student protest to Parliament live updates news stop rally Ber Sarai | जेएनयू फीस विवाद: JNU छात्रों का संसद की ओर कूच, पुलिस ने बेर सराय में रोकी रैली

जेएनयू फीस विवाद: JNU छात्रों का संसद की ओर कूच, पुलिस ने बेर सराय में रोकी रैली

Highlights मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने सोमवार को तीन सदस्यीय एक समिति गठित कीयह समिति जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों पर सुझाव देगी। 

फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के संसद तक निकाले जाने वाले मार्च को फिलहाल पुलिस ने रोक दिया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक दिल्ली पुलिस ने छात्रों की रैली बेर सराय में रोक दिया है। इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें आ रही हैं। 

बता दें कि छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने संसद के आस-पास धारा 144 लगा दी है। छात्र संघ सोमवार को जेएनयू से संसद की ओर मार्च करेगा। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है। 



वहीं, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने सोमवार को तीन सदस्यीय एक समिति गठित की, जो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों पर सुझाव देगी। 

अधिकारियों ने बताया कि जेएनयू पर एचआरडी मंत्रालय की समिति छात्रों एवं प्रशासन से बातचीत करेगी और सभी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव देगी। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के छात्र उस मसौदा छात्रावास नियमावली के खिलाफ तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें छात्रावास का शुल्क बढ़ाने, ड्रेस कोड तय करने और छात्रावास में आने-जाने का समय तय करने की बात की गई है।

Web Title: JNU Fees hike issue JNU student protest to Parliament live updates news stop rally Ber Sarai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे