कंचनपुर में 6000 ब्रू समुदाय के लोगों को बसाने के विरूद्ध जेएमसी की अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली गयी

By भाषा | Published: November 24, 2020 08:35 PM2020-11-24T20:35:36+5:302020-11-24T20:35:36+5:30

JMC's indefinite strike against settling 6000 Bru community in Kanchanpur was withdrawn | कंचनपुर में 6000 ब्रू समुदाय के लोगों को बसाने के विरूद्ध जेएमसी की अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली गयी

कंचनपुर में 6000 ब्रू समुदाय के लोगों को बसाने के विरूद्ध जेएमसी की अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ली गयी

अगरतला , 24 नवंबर ब्रू समुदाय के लोगों को बसाने के खिलाफ उत्तर त्रिपुरा जिले के कंचनपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान करने और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने वाली ज्वायंट मूवमेंट समिति (जेएमसी) ने उनकी मांगों पर विचार का सरकार से आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को अस्थायी रूप से अपना प्रदर्शन वापस ले लिया।

बंगालियों एवं मिजो के मंच जेएमसी के संयोजक सुशांत बरूआ ने कहा कि सोमवार को निर्वाचित जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक ढंग से विचार किया जाएगा।

कंचनपुर उपसंभाग के पानीसागर में प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के बीच संघर्ष के तीन दिन बाद यह हड़ताल वापस ली गयी है। इस संघर्ष में दो व्यक्तियों की जान गयी थी और 23 घायल हुए थे।

बरूआ ने कहा, ‘‘ हमने पुलिस गोलीबारी में मारे गये अपने समर्थक के परिवार के लिए 20 लाख रूपये मुआवजे, उसके एक रिश्तेदार को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी, घायलों के लिए इलाज और क्षतिग्रस्त वाहनों एवं संपत्तियों के लिए वित्तीय पैकेज की मांग की है। सरकार ने में इन मांगों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने का आश्वासन दिया, इसलिए हमलने हडत़ाल अस्थायी रूप से वापस लेने का निर्णय लिया। ’’

जेएमसी ने कंचनपुर उपसंभाग में 6000 ब्रू लोगों को बसाने की राज्य सरकार की योजना के खिलाफ 16 नवंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था। सरकार ने मिजोरम के 35000 ब्रू के पुनर्वास के लिए छह जिलों में 12 स्थानों की पहचान की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JMC's indefinite strike against settling 6000 Bru community in Kanchanpur was withdrawn

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे