नई दिल्ली, 11 अक्टूबर: जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा के शार्टगुंड बाला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। खबर के मुताबिक आतंकियों के पास से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद हुआ है।
फिलहाल सामने आई खबरों के अनुसार आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ जारी है। इस बात की सूचना न्यूज एजेंसी एएनआई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है।
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इसमें हाल ही में आतंकी बना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र मन्नान वानी भी शामिल है। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इलाके में एहतियातन इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है। मुठभेड़ के चलते इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज आज( 11 अक्टूबर) बंद रहेंगे।
चुनाव रुकवाने को तेज हुए आतंकी हमले
74 वार्डों पर आधारित श्रीनगर नगर निगम में चुनाव प्रक्रिया चार चरणों में आठ अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक चलेगी। अलगाववादियों ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। आतंकी संगठनों ने भी चुनाव बहिष्कार का समर्थन करते हुए लोगों से कहा कि यह चुनाव कश्मीर में जारी जिहाद के खिलाफ है। इनमें भाग लेने वाला इस्लाम और कश्मीर का दुश्मन है।