JKBOSE Result 2018: जम्मू रीजन 12वीं (पार्ट-2) का रिजल्ट आज हुआ जारी, jkbose.jk.gov.in पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: April 26, 2018 15:31 IST2018-04-26T15:30:11+5:302018-04-26T15:31:47+5:30
JKBOSE Result 2018: जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू रीजन 12वीं (पार्ट-2) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

JKBOSE Result 2018
श्रीनगर, 26 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू रीजन 12वीं (पार्ट-2) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। ऐसे में छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि हर साल जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE)दो डिविजन में परीक्षा आयोजित कराता है। पहला जम्मू डिवीजन और दूसरा कश्मीर डिवीजन। अभी जम्मू-कश्मीर बोर्ड के अन्य रिजल्ट आने बाकी हैं। ताजा खबरों के मुताबिक इस साल कुल 56 फीसदी छात्र जम्मू रीजन 12वीं (पार्ट-2) में पास हुए हैं।
जम्मू रीजन 12वीं (पार्ट-2) के रिजल्ट यहां करें चेक
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लि आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, पहला जम्मू डिवीजन और कश्मीर डिवीजन।
4. इसके बाद आप जम्मू रीजन (Higher Secondary Examination Class 12th Annual Regular 2018 Jammu Division) पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।
5. रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड करना कतई न भूलें सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड के बारे में
जम्मू-कश्मीर स्टेट स्कूल ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेएसबीएसई या जेकेएसबीएसई ) भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। यह जम्मू और श्रीनगर में स्थित है और यह एक सरकारी निकाय है जो भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में अकादमिक प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। इसकी स्थापना 28 अगस्त, 1 975 को हुई थी। बोर्ड जम्मू-कश्मीर राज्य में स्कूल शिक्षा से जुड़े मामलों की देख-रेख, आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है।