कश्मीर में सत्ता हथियाने के लिए घटिया तरीकों का इस्तेमाल कर रही है जेकेएपी: नेकां

By भाषा | Updated: December 29, 2020 01:14 IST2020-12-29T01:14:43+5:302020-12-29T01:14:43+5:30

JKAP is using cheap methods to capture power in Kashmir: NC | कश्मीर में सत्ता हथियाने के लिए घटिया तरीकों का इस्तेमाल कर रही है जेकेएपी: नेकां

कश्मीर में सत्ता हथियाने के लिए घटिया तरीकों का इस्तेमाल कर रही है जेकेएपी: नेकां

श्रीनगर, 28 दिसंबर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) पर घाटी में सत्ता हथियाने के लिए घटिया तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी नवनिर्वाचित डीडीसी सदस्यों को डरा-धमका रही है।

बुखारी की एक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हए नेकां प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा कि अगर तकनीकी गड़बड़ी ना हुई तो अब तक की गणना किसी भी मामले में जेकेएपी के पक्ष में नहीं है।

बुखारी ने टिप्पणी की थी कि उनकी पार्टी का लक्ष्य निर्दलीय और उनके साथ आने के इच्छुक अन्य दलों के सदस्यों की मदद से कम से छह से सात जिला विकास परिषदों में अपने अध्यक्ष निर्वाचित करना है।

डार ने कहा कि लोगों ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया और परिणामों ने पूरे जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सार्वभौमिक स्वीकार्यता को सत्यापित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JKAP is using cheap methods to capture power in Kashmir: NC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे