लाइव न्यूज़ :

जम्मू- कश्मीर : सिख समुदाय के सदस्यों ने हमले में मारी गई प्रिसिंपल का किया अंतिम संस्कार, अनाथ मुस्लिम लड़की को पालती थी शिक्षिका

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 8, 2021 15:08 IST

जम्मू कश्मीर में दो शिक्षकों के मारे जाने की खबर के बाद लोगों में काफी गुस्सा है । एक महिला प्रिंसिपल की मौत के बाद उनके दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए है जबकि वह खुद अपने खर्च पर एक मुस्लिम बच्ची को पाल रही थी ।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू कश्मीर में दो शिक्षकों की हत्या के बाद रोष का माहौल सिख समुदाय ने महिला प्रिंसिपल का किया अंतिम संस्कार महिला प्रिंसिपल एक अनाथ मुस्लिम बच्ची का खर्च उठाती थी

जम्मू-कश्मीर :  जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लक्षित हमले में दो शिक्षकों की मौत को को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है, जिनमें से एक स्कूल की प्रिंसिपल थी । सिख समुदाय के सदस्यों ने शुक्रवार को श्रीनगर के ईदगाह में गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल की सिख महिला प्रिंसिपल सुपिंदर कौर के लिए अंतिम संस्कार जुलूस निकाला ।

अंतिम संस्कार के जुलूस में शामिल लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और कहा कि वे "न्याय चाहते हैं"। टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार,  प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर की सड़कों पर प्रिंसिपल के शव के साथ मार्च किया और सचिवालय को भी पार किया, जहां वे कुछ देर रुके और न्याय की मांग करते हुए लोगों मे  नारेबाजी की ।

हिंदू शिक्षक दीपक चंद का भी आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिन्हें कौर के साथ मुसलमानों के शिक्षकों के एक समूह से आतंकवादियों ने अलग कर दिया था । आतंकी दोनों शिक्षकों को बैठक कक्ष से घसीटकर स्कूल परिसर में ले गए और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी । 

दो शिक्षकों की मौत से कश्मीर घाटी में एक हफ्ते से भी कम समय में आतंकवादियों द्वारा मारे गए नागरिकों की संख्या सात हो गई । इनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय के थे और इनमें से छह हत्याएं राजधानी श्रीनगर में हुईं । प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के एक छाया संगठन, प्रतिरोध बल ने कथित तौर पर श्रीनगर की एक सिख सुपिंदर कौर और जम्मू के एक हिंदू दीपक चंद की हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी ।

मुस्लिम लड़की को पाला था प्रिंसिपल ने 

इस बीच यह सामने आया है कि कौर एक देखभाल करने वाली इंसान थी जो अपने वेतन का एक बड़ा हिस्सा जरूरतमंद मुसलमानों पर खर्च करती थी । स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में 46 वर्षीय महिला प्रिंसिपल के पड़ोसियों के हवाले से कहा गया है कि वह एक मुस्लिम अनाथ लड़की की परवरिश भी कर रही हैं ।

श्रीनगर के ईदगाह में गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रमुख कौर (46) की स्कूल परिसर के अंदर एक अन्य शिक्षक दीपक चंद के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । उनके मुस्लिम पड़ोसी शौकत अहमद डार के अनुसार, सिख शिक्षक अपने वेतन का लगभग आधा हिस्सा जरूरतमंद मुसलमानों के बीच खर्च करती थी ।

राइजिंग कश्मीर ने डार के हवाले से कहा कि कौर को उसके जरिए मुस्लिम अनाथ लड़की के बारे में पता चला था । डार ने कहा कि "मैंने कौर को बच्चे की जिम्मेदारी लेने का सुझाव दिया जिस तरह से वह इसे संभाल सकती है ।  उसने मुझे बताया कि वह अनाथ लड़की की मदद के लिए अपने वेतन से 20,000 रुपये का एक बड़ा हिस्सा दान करेगी । शुरू में, मैंने प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और उन्हें किसी स्थान पर बच्चे को समायोजित करने के लिए कहा लेकिन इसके बजाय, कौर ने अब तक बच्चे का खर्च वहन किया, ”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलोचीबाग की रहने वाली कौर के परिवार में उनकी 11 साल की बेटी जसलीन कौर और छह साल का बेटा जसजीत सिंह है ।जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने कश्मीर में भय का माहौल बनाने के लिए नागरिकों, विशेषकर अल्पसंख्यकों की लक्षित हत्या को अंजाम दिया था ।  

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

भारतSydney Mass Shooting: पीएम मोदी ने हनुक्का उत्सव के दौरान बोंडी बीच हमले की निंदा की, कहा- 'आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस'

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारतIndo-Pak War 1971: शौर्य और पराक्रम से पाक को चटाई थी धूल

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान