जम्मू-कश्मीर : आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:18 IST2021-08-07T21:18:49+5:302021-08-07T21:18:49+5:30

J&K: Rs 30 crore approved for giving scholarship to tribal students | जम्मू-कश्मीर : आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी

जम्मू-कश्मीर : आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी

श्रीनगर, सात अगस्त जम्मू-कश्मीर ने चालू वित्त वर्ष में आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए 30 करोड़ रुपये से अधिक राशि को मंजूरी दी है, जो अब तक छात्रवृति के लिए स्वीकृत की गयी सबसे अधिक राशि है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जनजातीय मामलों के विभाग के सचिव शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 42,000 अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

चौधरी ने कहा कि आदिवासी छात्रों की शिक्षा प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और विभाग को स्नातकोत्तर, स्नातक, पोस्ट-मैट्रिक और प्री-मैट्रिक स्तर के छात्रों का समर्थन करने के लिए अब तक की सबसे अधिक छात्रवृत्ति राशि मिली है। विभाग ने पिछले 2020-21 सत्र के तहत 4,622 छात्रों के लिए तत्काल 6.22 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Rs 30 crore approved for giving scholarship to tribal students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे