मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी ने खुद से कश्मीर में सेवा देना चुना था, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: January 23, 2020 06:54 IST2020-01-23T06:54:43+5:302020-01-23T06:54:43+5:30

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मातृभूमि के लिए शहादत देने वाले और वीरता का उदाहरण पेश करने वाले शहीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस हमेशा याद रखेगी।’’

J&K: policeman martyred in the encounter himself had chosen to serve in Kashmir, funeral with honor | मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी ने खुद से कश्मीर में सेवा देना चुना था, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

टएसपीओ को राजौरी के उनके पैतृक गांव हयातपुरा के कब्रिस्तान में पूरे सम्मान के साथ दफनाया गया। (फोटो- एएनआई)

Highlightsदक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों में से एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शाहबाज अहमद का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया।दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान अहमद को गोली लगी थी।

दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों में से एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शाहबाज अहमद का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया। छह महीने पहले ही अहमद ने कश्मीर में सेवा देना चुना था।

अहमद की पार्थिव देह को हवाई मार्ग से श्रीनगर से बुधवार को मांजकोटे लाया गया। इसके बाद एसपीओ को राजौरी के उनके पैतृक गांव हयातपुरा के कब्रिस्तान में पूरे सम्मान के साथ दफनाया गया।

पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने कहा कि अहमद को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, नगर प्रशासन और सेना के जवान वहां मौजूद थे।

दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान अहमद को गोली लगी थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ मातृभूमि के लिए शहादत देने वाले और वीरता का उदाहरण पेश करने वाले शहीद को जम्मू-कश्मीर पुलिस हमेशा याद रखेगी।’’ इस मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान भी शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया है। अंतिम खबर मिलने तक मुठभेड़ जारी है। 

 

 

Web Title: J&K: policeman martyred in the encounter himself had chosen to serve in Kashmir, funeral with honor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे