जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने मकबूल शेरवानी को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:55 IST2021-11-07T21:55:54+5:302021-11-07T21:55:54+5:30

J&K Lieutenant Governor pays tribute to Maqbool Sherwani | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने मकबूल शेरवानी को श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने मकबूल शेरवानी को श्रद्धांजलि दी

श्रीनगर, सात नवंबर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को मकबूल शेरवानी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका अदम्य साहस और देश की एकता तथा अखंडता बनाए रखने में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

मकबूल शेरवानी वह व्यक्ति हैं जिन्होंने 1947 में पाकिस्तान समर्थित कबाइलियों के बारामूला जिले में घुसपैठ को कुछ देर टालने में मदद की थी।

सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘महान शहीद मकबूल शेरवानी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। सच्चे देश भक्त जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ से बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके अदम्य साहस और मातृभूमि की एकता तथा अखंडता बनाए रखने में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।’’

बारामूला के रहने वाले शेरवानी से जब पाकिस्तानी घुसपैठियों ने श्रीनगर हवाई अड्डे का रास्ता पूछा तो उन्होंने गलत रास्ता बताया। इस कारण हवाई अड्डा पहुंचने में उन्हें देरी हुई और भारतीय सेना ने हवाई अड्डा पहुंचकर उसे सुरक्षित कर लिया। बाद में गुस्से से भरे घुसपैठियों ने शेरवानी की हत्या कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Lieutenant Governor pays tribute to Maqbool Sherwani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे