"बेधड़क होकर शामिल होइए अमरनाथ यात्रा में", बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सुरक्षा के लिए उठाए गए है ये कदम

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 12, 2023 15:22 IST2023-06-12T15:16:29+5:302023-06-12T15:22:59+5:30

जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग को आतंकी हमले के लिहाज से अत्याधिक संवेदनषील घोषित किया है और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जाएं। राज्य गृह विभाग ने सभी संबंधित एजेंसियों को कहा है कि सुरक्षा परिदृश्य, यात्रा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पर विचार करते हुये यात्रियों पर आतंकियों के हमले का खतरा है।

jk lieutenant governor Manoj Sinha said fearlessly join Amarnath Yatra to devotees | "बेधड़क होकर शामिल होइए अमरनाथ यात्रा में", बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सुरक्षा के लिए उठाए गए है ये कदम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअमरनाथ यात्रा को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि "बेधड़क होकर शामिल होइए अमरनाथ यात्रा में।" ऐसे में यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के जरूरी कदम उठाए गए हैं।

जम्मू: 18 दिनों के बाद आरंभ हो रही अमरनाथ यात्रा में लाखों लोगों को न्यौता देते हुए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि लोग बेधड़क होकर इसमें शामिल हों जबकि अधिकारियों को अब यह आशंका सताने लगी हे कि इस बार भी यात्रा आतंकी निशाने पर आ सकती है। यह आशंका और खतरा कल सेना द्वारा आतंकियों की साजिशों के प्रति रहस्योदघाटन किए जाने के बाद महसूस होने लगा है।

यात्रा को लेकर मनोज सिन्हा ने क्या कहा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कई सरकारी कार्यक्रमों में शिवभक्तों को बेधड़क होकर अमरनाथ की यात्रा में शामिल होने का न्यौता देते हुए कहा कि सुरक्षा का त्रिस्तरीय प्रबंध हैं। यह यात्रा कश्मीरियत का प्रतीक है। यह कश्मीर के लिए सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व नहीं रखती, बल्कि यह स्थानीय अर्थ व्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। तीन लाख परिवार इससे प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से आजीविका कमाते हैं। 

कश्मीर में सुधरते हालात कुछ लोगों को रास नहीं आते और वह यहां हालात बिगाड़ने की हरकते करते हैं, लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। यह बाबा भोले की यात्रा है और बाबा भोले की कृपा से सुरक्षित, शांत और विश्वासपूर्ण वातावरण में ही संपन्न होगी।

आतंकी महिलाओं और बच्चों का कर रहे है इस्तेमाल-सेना

जबकि सच्चाई यह है कि सेना द्वारा कल किए जाने वाले ताजा रहस्योदघाटनों के बाद अमरनाथ यात्रा चुनौती के रूप में सामने आने लगी है। सेना ने कल कहा था कि आतंकी महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल हथियार व संदेश इधर उधर ले जाने के लिए बच्चों व महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनका इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा को नुक्सान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

यह सच है कि अब अमरनाथ यात्रा पर एक तो मौसम ऊपर से आतंकी खतरा भी पैदा हो गया है। तीसरे यात्रा को पर्यटन बाजार में बदलने के प्रयास। इन सबको मिला आधिकारिक तथा सुरक्षा के मोर्चे पर मिलने वाली चेतावनी यही कहती है कि अमरनाथ यात्रा को खतरों से मुक्त बनाना हो तो इसे पर्यटन बाजार में न बदला जाए क्योंकि आतंकियों के लिए यह नर्म लक्ष्य बन सकती है।

यात्रा को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं

जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग को आतंकी हमले के लिहाज से अत्याधिक संवेदनषील घोषित किया है और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जाएं। राज्य गृह विभाग ने सभी संबंधित एजेंसियों को कहा है कि सुरक्षा परिदृश्य, यात्रा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पर विचार करते हुये यात्रियों पर आतंकियों के हमले का खतरा है। यात्रा की संवेदनशीलता और प्रसिद्धि की वजह से यह आतंकी हमले के लिहाज से बहुत संवेदनशील है। 

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को कहा गया है कि वे इस मामले में सभी नियमों का पालन करें ताकि 30 जून से शुरू हो रही यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस निर्देश में कहा गया है कि इस संबंध में खुफिया एजेंसियों और एकीकृत मुख्यालय से मिले निर्देश और जानकारी को अन्य सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के साथ तुरंत सांझा करना चाहिये और किसी संभावित घटना को रोकने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिये।

Web Title: jk lieutenant governor Manoj Sinha said fearlessly join Amarnath Yatra to devotees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे