जम्मू-कश्मीरः यूपी के मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाल हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी मारा गया, आतंकियों ने मारी गोली

By अनिल शर्मा | Updated: October 19, 2022 07:22 IST2022-10-19T07:12:53+5:302022-10-19T07:22:07+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा लगातार छापेमारी में शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों और SF के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया है, जिसमें हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की गोली से मारा गया।

JK Hybrid terrorist Imran Bashir Ghani who threw grenade at UP workers killed | जम्मू-कश्मीरः यूपी के मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाल हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी मारा गया, आतंकियों ने मारी गोली

जम्मू-कश्मीरः यूपी के मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाल हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी मारा गया, आतंकियों ने मारी गोली

Highlightsआतकंवादियों ने उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले दो मजदूरों की सोमवार देर रात हत्या कर दी थी।आतंकवादियों ने उनके टिन से बने आश्रय गृह में तब ग्रेनेड फेंका जब वे रात को सो रहे थे। मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी आतंकवादियों की गोली से मारा गया।

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला हाइब्रिड आतंकवादी  इमरान बशीर गनी एक मुठभेड़ में मारा गया। गनी तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की गोली का शिकार हो गया। दरअसल लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी के खुलासे के बाद ही सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे तभी आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हुई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा लगातार छापेमारी में शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों और SF के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया है, जिसमें हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की गोली से मारा गया।

‘हाईब्रिड’आतंकवादी कट्टर युवा होते हैं जो इस तरह के हमले करते हैं और फिर अपनी आम जिंदगी में लौट जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि शोपियां जिले में आतकंवादियों ने उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले दो मजदूरों की सोमवार देर रात हत्या कर दी। आतंकवादियों ने उनके टिन से बने आश्रय गृह में तब ग्रेनेड फेंका जब वे रात को सो रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े 12 बजे हुई उस वक्त दोनों मजदूर टिन शेड से बने आश्रय गृह में सो रहे थे।

उनके मुताबिक, हमले में वे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष कुमार और रामसागर के तौर पर हुई है। वे उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले थे और दो महीने पहले ही रोजी रोटी कमाने के लिए यहां आए थे।

Web Title: JK Hybrid terrorist Imran Bashir Ghani who threw grenade at UP workers killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे