JK: अनंतनाग के तंगपावा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी हुए ढेर
By आजाद खान | Updated: October 10, 2022 09:53 IST2022-10-10T08:14:39+5:302022-10-10T09:53:32+5:30
ताजा अपडेट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए है।

फोटो सोर्स: ANI
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के तंगपावा इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों का मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ को पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के जरिए अन्जाम दिया जा रहा है।
ताजा अपडेट के अनुसार, दो आतंकियों को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया है। हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों का मुठभेड़ अभी भी जारी है।
#UPDATE अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस और सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त ऑपरेशन जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2022
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के टंगपावा इलाके में यह मुठभेड़ रविवार रात को शुरू हुआ है। इलाके में दो आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में संयुक्त ऑपरेशन के जरिए मुठभेड़ को शुरू किया गया है। इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी है।
खबर के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम द्वारा आतंकियों के छिपे होने की खबर पर इलाके की तलाशी की गई है। तलाशी के दौरान आतंकियों द्वारा फायरिंग शुरू हो गई थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान आतंकवादियों को कई बार आत्मसमर्पण भी करने को कहा गया, लेकिन वे नहीं माने और हमला करते रहे।
2 आतंकवादी हुए ढेर
रात होने के कारण इस मुठभेड़ को काफी सावधानी से अन्जाम दिया जा रहा था। ऐसे में सुरक्षा बलों ने इलाके में प्रवेश तथा निकास के सभी रास्तों को बन्द कर दिया था। खबर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
इससे पहले भी पांच अक्तूबर को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में ऐसा ही एक मुठभेड़ हुआ था जिसमें चार आतंकवादी मारे गए थे। बताया जाता है कि मारे गए आतंकवादियों में जैश ए मोहम्मद के तीन व लश्कर ए ताइबा का एक आंतकवादी था।