कश्मीर से गजवातुल हिंद का सफाया, अब हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगीः डीजीपी दिलबाग सिंह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2019 11:30 IST2019-10-23T11:30:12+5:302019-10-23T11:30:12+5:30

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हम अपने प्रयासों में तभी सफल होंगे जब कश्मीर के युवा आतंकी के रास्ते पर नहीं बल्कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं। हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगी।

J&K DGP Dilbag Singh in Srinagar: We will be successful in our efforts to curb terrorism only when the local youth of Kashmir do not take the path of militancy | कश्मीर से गजवातुल हिंद का सफाया, अब हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगीः डीजीपी दिलबाग सिंह

कश्मीर से गजवातुल हिंद का सफाया, अब हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगीः डीजीपी दिलबाग सिंह

Highlightsमंगलवार को त्राल में इस संगटन से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले अनंतनाग में भी तीन आतंकी मारे गए।

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में कहा है कि घाटी से अन्सार गजवात-उल-हिंद ग्रुप का सफाया कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को त्राल में इस संगटन से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले अनंतनाग में भी तीन आतंकी मारे गए।

दिलबाग सिंह ने कहा कि हम अपने प्रयासों में तभी सफल होंगे जब कश्मीर के युवा आतंकी के रास्ते पर नहीं बल्कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं। हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगी।

डीजीपी ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि आतंकी लोगों को कारोबार करने से रोकने के लिए मारने भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी के तहत सेब व्यापारियों पर गोली चलाई गई थी जिनमें से एक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद हमीद ललिहारी को संगठन की कमान दी गई थी, उसे हमने कल के एनकाउंटर में मार गिराया।

डीजीपी ने बताया कि हमीद ललिहारी ने आतंकी संगठन की कमान संभालने के बाद घाटी से कई युवाओं को भटकाकर आतंकी बनाया। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है।

Web Title: J&K DGP Dilbag Singh in Srinagar: We will be successful in our efforts to curb terrorism only when the local youth of Kashmir do not take the path of militancy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे