कश्मीर से गजवातुल हिंद का सफाया, अब हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगीः डीजीपी दिलबाग सिंह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2019 11:30 IST2019-10-23T11:30:12+5:302019-10-23T11:30:12+5:30
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि हम अपने प्रयासों में तभी सफल होंगे जब कश्मीर के युवा आतंकी के रास्ते पर नहीं बल्कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं। हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगी।

कश्मीर से गजवातुल हिंद का सफाया, अब हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगीः डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में कहा है कि घाटी से अन्सार गजवात-उल-हिंद ग्रुप का सफाया कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को त्राल में इस संगटन से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले अनंतनाग में भी तीन आतंकी मारे गए।
दिलबाग सिंह ने कहा कि हम अपने प्रयासों में तभी सफल होंगे जब कश्मीर के युवा आतंकी के रास्ते पर नहीं बल्कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं। हथियार उठाने पर सिर्फ मौत ही मिलेगी।
डीजीपी ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि आतंकी लोगों को कारोबार करने से रोकने के लिए मारने भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी के तहत सेब व्यापारियों पर गोली चलाई गई थी जिनमें से एक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद हमीद ललिहारी को संगठन की कमान दी गई थी, उसे हमने कल के एनकाउंटर में मार गिराया।
डीजीपी ने बताया कि हमीद ललिहारी ने आतंकी संगठन की कमान संभालने के बाद घाटी से कई युवाओं को भटकाकर आतंकी बनाया। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार से आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है।
Jammu & Kashmir DGP Dilbag Singh in Srinagar: Through launching pads near Line of Control (LoC), Pakistan army & ISI are involved in pushing in maximum number of militants towards Indian side. pic.twitter.com/6sPvyAqU3E
— ANI (@ANI) October 23, 2019