भारत जोड़ो यात्रा: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई के इस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री लाल सिंह के यात्रा में शामिल होने से थीं नाराज, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: January 18, 2023 08:06 IST2023-01-18T07:52:40+5:302023-01-18T08:06:26+5:30

गौरतलब है कि दो बार के सांसद और तीन बार के विधायक लाल सिंह 2014 में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। वह जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा की पूर्ववर्ती गठबंधन सरकार में मंत्री भी थे।

jk Congress unit This spokesperson resigned angry with former minister Lal Singh participation Bharat Jodo Yatra | भारत जोड़ो यात्रा: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस इकाई के इस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री लाल सिंह के यात्रा में शामिल होने से थीं नाराज, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Twitter @DeepikaSRajawat

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कांग्रेस इकाई की एक प्रवक्ता ने इस्तीफा दे दिया है। वे पूर्व मंत्री लाल सिंह के यात्रा में शामिल होने से नाराज थी। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा है कि वे ‘स्थिति को शांत और नियंत्रित करने’ के लिए वहां गए थे।

जम्मू:कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई की प्रवक्ता दीपिका पुष्कर नाथ ने मंगलवार को पूर्व मंत्री लाल सिंह को राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने की ‘अनुमति’ देने के पार्टी आलाकमान के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस सप्ताह के अंत में केंद्र-शासित प्रदेश में प्रवेश करेगी। 

पूर्व मंत्री लाल सिंह पर दीपिका पुष्कर नाथ ने लगाया गंभीर आरोप

इस पर बोलते हुए नाथ ने कहा है कि वह वैचारिक कारणों पर पार्टी छोड़ रही हैं, क्योंकि सिंह आठ साल की बच्ची के बलात्कारियों का “बेशर्मी से बचाव” करके 2018 के कठुआ दुष्कर्म मामले में अभियोजन का पक्ष कमजोर करने के लिए जिम्मेदार थे। 

आपको बता दें कि दो बार के सांसद और तीन बार के विधायक सिंह 2014 में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। वह जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा की पूर्ववर्ती गठबंधन सरकार में मंत्री भी थे। 

इस्तीफा के बाद बनाई थी नई पार्टी

जनवरी 2018 में कठुआ दुष्कर्म मामले के आरोपियों के समर्थन में निकाली गई एक रैली में हिस्सा लेने पर हुए हंगामे के बाद सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (डीएसएसपी) बनाई थी। उन्होंने यह कहते हुए रैली में भाग लेने के अपने कदम का बचाव किया था कि वह ‘स्थिति को शांत और नियंत्रित करने’ के लिए वहां गए थे। 
 

Web Title: jk Congress unit This spokesperson resigned angry with former minister Lal Singh participation Bharat Jodo Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे