JK: कठुआ के बिलावर में मिले 3 लापता नागरिकों के शव, जानें कौन थे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 8, 2025 17:57 IST2025-03-08T17:56:43+5:302025-03-08T17:57:23+5:30

पुलिस इस एंगल की जांच में अभी भी जुटी है कि तीनों की मौत नाले में डूबने से हुई है या फिर इनकी हत्या की गई है।

JK Bodies 3 missing civilians found in Billawar Kathua, know who they were | JK: कठुआ के बिलावर में मिले 3 लापता नागरिकों के शव, जानें कौन थे

file photo

Highlightsसेना तीनों के लापता होने के बाद से ही तलाशी अभियान चला रही थी। लापता हुए तीन नागरिकों के शव शनिवार को बरामद किए गए। 16 फरवरी को भी बिलावर में दो नागरिकों की आतंकियों ने  हत्या कर दी थी।

जम्मूः जम्मू जिले के बिलावर इलाके में 3 दिनों से ‘लापता’ तीन नागरिकों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। इससे पहले इस साल 16 फरवरी को भी बिलावर में दो नागरिकों की आतंकियों ने  हत्या कर दी थी। हालांकि इन तीन मौतों के प्रति फिलहाल पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है कि उनकी हत्याएं की गई हैं या फिर वे नाले में गिर कर मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले के बिलावर के लोहाई मल्हार गांव में 6 मार्च की शाम को लापता हुए तीन नागरिकों के शव शनिवार को बरामद किए गए। जिले के लोहाई मल्हार इलाके में सेना तीनों के लापता होने के बाद से ही तलाशी अभियान चला रही थी। हालांकि, पुलिस इस एंगल की जांच में अभी भी जुटी है कि तीनों की मौत नाले में डूबने से हुई है या फिर इनकी हत्या की गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिलावर के ऊपरी इलाकों में ड्रोन निगरानी का उपयोग करके नाले के पास शवों को देखा गया था, जिसके बाद उन्हें बरामद किया गया। उनकी मौत के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा कि जांच चल रही है और चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विवरण साझा किए जाएंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें आतंकवाद का पहलू था, अधिकारी ने कहा कि यह जांच का विषय है और इस समय निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। तीनों की पहचान वरुण सिंह, 15, पुत्र चमेल सिंह, निवासी देहोटा गांव, योगेश सिंह, 32, पुत्र शोरी लाल और दर्शन सिंह, 40, दोनों मरहून गांव के रूप में हुई है।

शवों की बरामदगी सेना और पुलिस द्वारा क्षेत्र में शुरू की गई व्यापक तलाशी के बीच हुई है। हालांकि बिलावर इलाके में तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 3 लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज करने का दावा उस समय किया था जब इस मामले को लेकर इलाके के विधायक ने विधानसभा में मांग की थी।

पुलिस के मुताबिक, बिलावर क्षेत्र के मेहरून गांव से लापता हुए लोगों में 15 वर्षीय वरुण सिंह, 32 वर्षीय योगेश सिंह और 40 वर्षीय दर्शन सिंह शामिल हैं. यह तीनों ग्रामीण इलाके के निवासी हैं और बीते 3 दिनों से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। कठुआ जिले की बिलावर विधानसभा से विधायक सतीश शर्मा ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

उन्होंने कहा था कि गुरुवार (6 मार्च) को मामला सदन में लाने के बाद पुलिस के बाद ही कुछ अधिकारी मौके पर गए। विधायक सतीश शर्मा का कहना था कि मैं दो दिन से सो नहीं पाया हूं। यह घटना बिलावर जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। लोग शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं।

अगर पुलिस इस मामले को हल नहीं कर पा रही है, तो सेना को बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि चार दिन पहले यह घटना तब घटी, जब तीनों व्यक्ति जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे और रास्ता भटक गए थे। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला।

विधायक ने कहा कि शासन-प्रशासन इस मामले में प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले 16 फरवरी को बिलावर के कोहाग गांव में दो नागरिक शमशेर (37) और रोशन (45) मृत पाए गए थे। पुलिस ने दोनों के मामले की जांच के लिए पहले ही एक विशेष जांच दल का गठन कर दिया है।

Web Title: JK Bodies 3 missing civilians found in Billawar Kathua, know who they were

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे