बिहार में रह रहे 325 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द?, शादी और बीमारी का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़ाई थी, जल्द छोड़ने का ऑर्डर

By एस पी सिन्हा | Updated: April 25, 2025 14:50 IST2025-04-25T14:49:39+5:302025-04-25T14:50:35+5:30

बिहारः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई थी।

jk attack Visas 325 Pakistani citizens living in Bihar cancelled Visa period extended citing marriage and illness order leave soon | बिहार में रह रहे 325 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द?, शादी और बीमारी का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़ाई थी, जल्द छोड़ने का ऑर्डर

file photo

Highlightsपाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद करने का निर्णय लिया गया।बीमारी का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़ाई थी और यहीं रह रहे थे।साथ ही भारत छोड़ने के लिए उन्हें 72 घंटे की मोहलत दी गई थी।

पटनाः बिहार में रह रहे 325 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा पटना जिले में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द किया गया है। एडीजी(मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि सभी को विदेश शाखा से जल्द से जल्द पाकिस्तान लौटने को कहा गया है। इस आदेश की कोई अवहेलना करता है तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को डी-बोर्ड भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिकतर पाक नागरिकों ने शादी और बीमारी का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़ाई थी और यहीं रह रहे थे।

बताया जाता है सबसे अधिक पाकिस्तानी नागरिक पटना के सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में ठहरे हुए हैं। ये सभी अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तानी नागरिक पटना में 3 से 7 दिनों के वीजा पर पटना आए थे। बाद में सभी ने अपने वीजा का एक्सटेंशन करवा लिया। किसी ने रिश्तेदार की शादी, तो किसी ने तबीयत बिगड़ने की बात कहकर वीजा का समय बढ़वाया था।

दूसरी ओर ये लोग किन-किन जगहों पर गए और वे किन के साथ रह रहे थे, किन जगहों की तस्वीर खींची है, इसकी पूरी जानकारी स्पेशल ब्रांच की टीम ले रही है पटना में ठहरे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस जाने के लिए स्थानीय थाने के जरिए नोटिस दिया गया है। वे कैसे लौटेंगे, इसकी भी जानकारी मांगी गई है।

अगर फ्लाइट से पाक लौटना है तो टिकट और बोर्डिंग पास की फोटो कॉपी स्थानीय थाने को उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा दो लोगों की गवाही भी जरूरी है। ट्रेन के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले लोगों को भी टिकट की फोटो कॉपी देनी होगी। इसके बाद भी यदि वे यहां रुकते हैं तो उन्हें घुसपैठिया मान गिरफ्तार किया जा सकता है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई थी। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भारत छोड़ने के लिए उन्हें 72 घंटे की मोहलत दी गई थी।

Web Title: jk attack Visas 325 Pakistani citizens living in Bihar cancelled Visa period extended citing marriage and illness order leave soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे