J&K Assembly Elections 2024: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की संभावना, डोडा सीट पर अटका है पेंच

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 22, 2024 09:11 IST2024-08-22T09:07:15+5:302024-08-22T09:11:53+5:30

J&K Assembly Elections 2024 Possibility of alliance between Congress-National Conference, issue stuck on Doda seat | J&K Assembly Elections 2024: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की संभावना, डोडा सीट पर अटका है पेंच

J&K Assembly Elections 2024: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की संभावना, डोडा सीट पर अटका है पेंच

Highlightsपार्टी सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियां डोडा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, जो परंपरागत रूप से कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष विकार रसूल वानी हार मानने को तैयार नहीं हैं। नेकां के एक सूत्र ने कहा कि वानी का मानना ​​है कि कांग्रेस ने पिछले चार सालों में कड़ी मेहनत की है, जबकि नेकां कहीं नहीं रही।

जम्‍मू: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन होने की संभावना है, लेकिन डोडा विधानसभा सीट पर सीट बंटवारे पर बातचीत अटकी हुई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोनों पार्टियां डोडा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, जो परंपरागत रूप से कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है। 

सूत्रों का कहना था कि दोनों पार्टियों की समन्वय समिति ने सीटों के बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं, लेकिन डोडा विधानसभा सीट पर बातचीत अटकी हुई है, जहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने नेता खालिद नजीद सुहरवर्दी को मैदान में उतारना चाहती है, जबकि कांग्रेस दावा कर रही है कि वे पहले भी इस सीट पर जीतते रहे हैं और नेशनल कॉन्फ्रेंस कहीं भी उनके करीब नहीं है।

उन्होंने कहा कि लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य किसी भी कीमत पर यह सीट चाहते हैं, जबकि कांग्रेस भी पीछे नहीं हट रही है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष विकार रसूल वानी हार मानने को तैयार नहीं हैं। 

नेकां के एक सूत्र ने कहा कि वानी का मानना ​​है कि कांग्रेस ने पिछले चार सालों में कड़ी मेहनत की है, जबकि नेकां कहीं नहीं रही। चूंकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे श्रीनगर पहुंच चुके हैं, इसलिए गठबंधन और सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला कुछ ही दिनों में होने की उम्मीद है।

Web Title: J&K Assembly Elections 2024 Possibility of alliance between Congress-National Conference, issue stuck on Doda seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे