JK Assembly Elections 2024: रहिए तैयार, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द, गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर कीजिए, एक्शन में निर्वाचन आयोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2024 22:13 IST2024-08-01T22:13:15+5:302024-08-01T22:13:55+5:30

JK Assembly Elections 2024: राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कार्य से सीधे जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाए जहां उन्होंने काफी लंबी अवधि तक सेवा की है।

JK Assembly Elections 2024 Be ready vidhan shabha polls in Jammu and Kashmir soon transfer officers posted in home districts Election Commission in action | JK Assembly Elections 2024: रहिए तैयार, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द, गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को ट्रांसफर कीजिए, एक्शन में निर्वाचन आयोग

file photo

Highlightsमहाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के मुख्य सचिवों को भी समान निर्देश जारी किए हैं।राज्यों में चुनाव 2024 में होने वाले हैं।चुनाव कराने से पहले की जाने वाली एक कवायद है।

JK Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नजदीक होने का ताजा संकेत देते हुए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए कहा। यह चुनाव कराने से पहले की जाने वाली एक कवायद है। आयोग इस सतत नीति का पालन कर रहा है कि चुनाव वाले राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कार्य से सीधे जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाए जहां उन्होंने काफी लंबी अवधि तक सेवा की है।

इसने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के मुख्य सचिवों को भी समान निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा कि हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 3 नवंबर, 2024; जनवरी 5, 2025 और 26 नवंबर, 2024 तक है तथा इन राज्यों में चुनाव 2024 में होने वाले हैं।

आयोग ने कहा, ‘‘इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का चुनाव भी निकट भविष्य में होने वाला है।’’ लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले अधिकारियों के तबादलों से संबंधित निर्देश जारी करना चुनाव निकाय के लिए सामान्य बात है। 

Web Title: JK Assembly Elections 2024 Be ready vidhan shabha polls in Jammu and Kashmir soon transfer officers posted in home districts Election Commission in action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे