नई दिल्ली, 27 जून: जम्मू-कश्मीर के पंपोर पुलिस स्टेशन से एक स्पेशल पुलिस अफसर AK-47 राइफल के साथ लापता है। खबर के मुताबिक पुलिस ऑफिसर पंपोर पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद से ही गायब है। और अब तक ना तो पुलिस अफसर का पता चल पाया है और ना ही हथियार का। जम्मू-कश्मीर पुलिस फिलहाल लापता पुलिस ऑफिसर को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
लापता जवान की ड्यूटी पंपोर पुलिस स्टेशन में थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद पुलिस अफसर ने AK-47 राइफल जमा नहीं कराया था। अफसर के लापता होने के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आंतकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब का अपहरण किया था। औरंगजेब का अपहरण उस वक्त हुआ था, जब वो ईद की छुट्टी लेकर घर जा रहे थे। अपहरण के बाद आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या कर दी थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!