कश्मीर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घुसपैठ नाकाम, 2 आतंकी ढेर, मेजर सहित 4 जवान शहीद

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 7, 2018 12:13 IST2018-08-07T12:09:36+5:302018-08-07T12:13:18+5:30

खबरों के मुताबिक सेना को खुफिया विभाग से गुरेज सेक्टर में पाक के रास्ते आतंकियों के एक बड़े दल की घुसपैठ होने की सूचना मिली थी।

J&K: 4 army martyred in Gurez ceasefire, 2 terrorists dead and 2 arrested | कश्मीर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घुसपैठ नाकाम, 2 आतंकी ढेर, मेजर सहित 4 जवान शहीद

कश्मीर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घुसपैठ नाकाम, 2 आतंकी ढेर, मेजर सहित 4 जवान शहीद

श्रीनगर, 7 अगस्त:  पिछले कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ की घटना काफी देखने को मिल रही है। ताजा मामला कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर का है। यहां मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक मेजर शहीद हुआ। इस कार्रवाई के बाद एलओसी से सटे सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

शुरुआती खबरों के मुताबिक,  मुठभेड़ काफी घंटो से जारी थी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकी को मार गिराए। सेना ने इसके साथ ही दो आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। 


खबरों के मुताबिक सेना को खुफिया विभाग से गुरेज सेक्टर में पाक के रास्ते आतंकियों के एक बड़े दल की घुसपैठ होने की सूचना मिली थी। पूर्व में भी सेना को गृह मंत्रालय की एक अडवाइजरी में स्वतंत्रता दिवस के पहले बड़ी घुसपैठ होने की आशंका का इनपुट भेजा गया था। 

बता दें कि सरकार के मुताबिक जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इस साल जुलाई तक नियंत्रण रेखा पर 954 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया है।

रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने राज्यसभा को बताया कि जम्मू कश्मीर में वर्ष 2017 में नियंत्रण रेखा पर 860 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया था जबकि चालू वर्ष में जुलाई माह तक वहां 945 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया। वहीं, पूरे राज्य में आर्टिकल 35-A को लेकर विरोध और गंभीर माहौल है। 

(भाषा इनपुट)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: J&K: 4 army martyred in Gurez ceasefire, 2 terrorists dead and 2 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे