J&K: पुंछ में भारतीय सेना के वाहनों पर आतंकवादियों के हमले में 3 जवान शहीद, 3 अन्य घायल

By रुस्तम राणा | Published: December 21, 2023 08:08 PM2023-12-21T20:08:03+5:302023-12-21T20:11:47+5:30

Terrorist Attack: दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गाड़ियों पर हमला हुआ। वे बुफ़लियाज़ के पास एक इलाके से जवानों को ले जा रहे थे, जहां बुधवार रात से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है।

J&K: 3 Jawans Martyred, 3 More Injured As Terrorists Ambush | J&K: पुंछ में भारतीय सेना के वाहनों पर आतंकवादियों के हमले में 3 जवान शहीद, 3 अन्य घायल

J&K: पुंछ में भारतीय सेना के वाहनों पर आतंकवादियों के हमले में 3 जवान शहीद, 3 अन्य घायल

Highlightsदो सैन्य वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के तीन जवानों की जान चली गईगुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गाड़ियों पर हमला हुआअधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में गुरुवार को दो सैन्य वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के तीन जवानों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जवान कल शाम से इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे। ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स इलाके में हो रहा है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गाड़ियों पर हमला हुआ। वे बुफ़लियाज़ के पास एक इलाके से जवानों को ले जा रहे थे, जहां बुधवार रात से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने वाहनों - एक ट्रक और एक जिप्सी - पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन जवान घायल हो गए। एक रक्षा पीआरओ ने कहा, "ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था...कल रात, आज शाम संपर्क स्थापित किया गया है और मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।" अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

Web Title: J&K: 3 Jawans Martyred, 3 More Injured As Terrorists Ambush

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे