हरियाणा: JJP नेता कहा दिग्विजय चौटाला-संख्या जुटाने में असमर्थ रही कांग्रेस

By स्वाति सिंह | Published: October 27, 2019 02:25 PM2019-10-27T14:25:59+5:302019-10-27T14:25:59+5:30

बता दें कि हरियाणा में 57 विधायकों बीजेपी के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं, के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया। जेजेपी के दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस संख्या जुटाने में असमर्थ रही।

JJP's Digvijay Chautala says Congress could not gather the numbers to form Haryana goverment | हरियाणा: JJP नेता कहा दिग्विजय चौटाला-संख्या जुटाने में असमर्थ रही कांग्रेस

हरियाणा की अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जेजेपी के बीच शुक्रवार को करार हुआ था

Highlightsहरियाणा में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।जेजेपी के दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस संख्या जुटाने में असमर्थ रही।

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शनिवार को मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश में अगली सरकार बनाने का न्यौता दिया था।

इससे पहले बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खट्टर ने जेजेपी और सात निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ प्रदेश में सरकार गठन का दावा पेश किया था। इसी बीच जेजेपी के दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस संख्या जुटाने में असमर्थ रही।

दिग्विजय ने कहा 'कल तक वे (कांग्रेस) कह रहे थे कि यह (बीजेपी-जेजेपी गठबंधन) लोगों के जनादेश के खिलाफ है। हम उनके खिलाफ भी जीतकर आए हैं। कांग्रेस संख्या नहीं जुटा सकी। 'मजबूर थी मज़बूत नहीं'

बता दें कि हरियाणा में 57 विधायकों बीजेपी के 40, जेजेपी के 10 और सात निर्दलीय विधायक शामिल हैं, के समर्थन के साथ सरकार गठन के लिये राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिये 46 सीटें होना जरूरी है। खट्टर ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल ने हमें रविवार को सरकार गठन का न्योता दिया। खट्टर ने कहा कि दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। खट्टर ने बताया कि वह रविवार दोपहर सवा दो बजे राजभवन में शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो मंत्री शपथ लेंगे उनके नामों की जानकारी रविवार को दी जाएगी। 

मंत्री पद की रेस में शामिल थे ये दिग्गज

भाजपा के छह बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जजपा के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नयी सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नीत गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय में से कुछ विधायक और दिवंगत देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। नयी सरकार दिवाली के दिन शपथ लेगी। खट्टर के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में भाजपा के वरिष्ठ नेता विज स्वास्थ्य मंत्री थे और वह छठी बार अंबाला कैंट सीट से निर्वाचित हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विधायक महिपाल ढांढा, घनश्याम सर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मंगल भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा की अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जेजेपी के बीच शुक्रवार को करार हुआ था क्योंकि विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी बहुमत से छह सीट दूर थी। करार के तहत मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को मिलेगा।

Web Title: JJP's Digvijay Chautala says Congress could not gather the numbers to form Haryana goverment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे