Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi: कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं करेगा?, जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को एंटी नेशनल करार दिया

By एस पी सिन्हा | Updated: September 12, 2024 17:15 IST2024-09-12T17:14:01+5:302024-09-12T17:15:43+5:30

Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi: नरेंद्र मोदी के रहते किसी भी राहुल गांधी की हैसियत नहीं है कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।

Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi angry called anti national traitor demanded No patriot go foreign soil indecent comments government | Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi: कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं करेगा?, जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को एंटी नेशनल करार दिया

file photo

HighlightsJitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi: हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi: ऐसा नेता भारत का नेता कैसे हो सकता है?Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi: बाहर में भारत को नीचे करके वे क्या दिखाना चाहते हैं?

Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा अपने अमेरिका दौरे के दौरान ने एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एंटी नेशनल करार दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी पर मुकदमा होना चाहिए। उनका व्यवहार देशद्रोह जैसा है। उन्हें देश के बाहर जाकर घर की बात नहीं करनी चाहिए थी। मांझी ने एक्स पर लिखा है कि “कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता। राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वे विपक्ष के नेता संसद में हैं। भारत के विपक्ष के नेता नहीं हैं।

भारत में हम अलग-अलग दल के लोग चुनाव लड़ते हैं, लेकिन बाहर देश के मामले में हम एक हैं। वह इसे क्यों नहीं समझते हैं? बाहर में भारत को नीचे करके वे क्या दिखाना चाहते हैं? ऐसा नेता भारत का नेता कैसे हो सकता है? हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

वहीं आरक्षण के मुद्दे पर मांझी ने कहा कि जहां तक बात आरक्षण की है तो नरेंद्र मोदी के रहते किसी भी राहुल गांधी की हैसियत नहीं है कि देश से आरक्षण खत्म कर दे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि हर दस साल में आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए।

इस प्रकार अब तक छह बार समीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो मंडल आयोग को लागू करने के विरोध में थी। वहीं, झारखंड में हम पार्टी के चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में मांझी ने कहा कि यहां हम देख रहे हैं। हम यहां चुनाव लड़ेंगे। अपना दावा एलायंस के सामने रखेंगे।

Web Title: Jitan Ram Manjhi-Rahul Gandhi angry called anti national traitor demanded No patriot go foreign soil indecent comments government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे