बिहार: जीतन राम मांझी की पार्टी ने लालू को दी सलाह- तेजस्वी राजनीति में हुए फेल, तेज प्रताप यादव को सौंप दें राजद की कमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2022 18:56 IST2022-04-08T18:56:54+5:302022-04-08T18:56:54+5:30

हम पार्टी के प्रवक्ता रिजवान ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को यह सलाह भी दे दी कि अब तेजस्वी यादव को वो बिहार की राजनीति से हटा लें और तेज प्रताप यादव को कमान सौंप दें।

jitan ram manjhi party ham advises lalu yadav to give rjd to tej pratap tejashwi failed | बिहार: जीतन राम मांझी की पार्टी ने लालू को दी सलाह- तेजस्वी राजनीति में हुए फेल, तेज प्रताप यादव को सौंप दें राजद की कमान

बिहार: जीतन राम मांझी की पार्टी ने लालू को दी सलाह- तेजस्वी राजनीति में हुए फेल, तेज प्रताप यादव को सौंप दें राजद की कमान

पटना: बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब सियासत तेज हो गई है। चुनाव के परिणाम आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में भी एनडीए की जीत ने यह साबित कर दिया है कि तेजस्वी यादव राजनीति में भी फेलियोर हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जितने भी चुनाव लड़े गए, उनमें पार्टी को हार का ही सामना करना पड़ा है।

रिजवान ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को यह सलाह भी दे दी कि अब तेजस्वी यादव को वो बिहार की राजनीति से हटा लें और तेज प्रताप यादव को कमान सौंप दें। तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 23 सीट में राजद सिर्फ छह सीट ही जीत पाई। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के हाथों में जबतक राजद की कमान रहेगी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

रिजवान ने कहा कि राजद प्रमुख ने एक ऐसे नेता को पार्टी की कमान सौंप दी है जो दसवीं पास भी नहीं कर पाए, तो क्रिकेट में आ जाता है। क्रिकेट में आइपीएल में फेल होने पर राजनीति में चला आता है। उन्होंने लालू यादव से आग्रह किया है कि तेजस्वी यादव को बैकडोर से राजनीति करवाएं और उन्हें राज्यसभा भेज दें। 

राजद की बागडोर तेजप्रताप के हाथों में सौंप देनी चाहिए, जिसकी जनता में पकड़ भी है। अगर तेजप्रताप के हाथों में राजद की कमान सौंपी जाएगी तो हो सकता है कि राजद बेहतर प्रदर्शन कर पाए। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक पार्टी की कमान नेता प्रतिपक्ष के हाथों में रहेगी राजद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

बता दें कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में राजद ने 6 सीटों पर बाजी मारी है। राजद ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। 6 सीटों की जीत के बाद अब राबडी देवी सदन में नेता प्रतिपक्ष बनी रह सकती हैं। वहीं भाजपा ने इस चुनाव में सबसे अधिक सीटें अपने नाम की है। राजद को इस चुनाव में फायदा हुआ है।

Web Title: jitan ram manjhi party ham advises lalu yadav to give rjd to tej pratap tejashwi failed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे