Jio का धमाकेदार प्रीपेड रीचार्ज प्लान, बस 1 रुपये में मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी, जानें इस बारे में सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2021 04:50 PM2021-12-15T16:50:44+5:302021-12-15T16:54:42+5:30

Jio Pre Paid Plans: जियो ने भारत में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। इसमें केवल एक रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।

Jio Introduces Rs 1 Prepaid recharge plan, cheapest in India know all details | Jio का धमाकेदार प्रीपेड रीचार्ज प्लान, बस 1 रुपये में मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी, जानें इस बारे में सबकुछ

जियो ने पेश किया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान (फाइल फोटो)

Highlightsजियो ने पेश किया देश का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, एक रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी।एक रुपये के रिचार्ज प्लान में 30 दिन की वैलिडिटि है और इसमें 100 एमबी डेटा मिलता है।100 एमबी के बाद ग्राहक को 64 केबीपीएस का इंटरनेट ब्राउजिग स्पीड मिलेगा।

नई दिल्ली: जियो ने देश में सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। इसमें ग्राहक को एक रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। ये योजना खासकर उन लोगों के लिए शानदार और खिफायती है जो कम और सीमित डेटा का इस्तेमाल करते हैं। ये रिचार्ज प्लान अभी MyJio ऐप पर है लेकिन वेबसाइट पर नहीं है।

जियो का एक रुपये का प्रीपेड प्लान

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार जियो के एक रुपये के रिचार्ज प्लान में 30 दिन की वैलिडिटि है और इसमें 100 एमबी डेटा मिलता है। एक बार ये 100 एमबी डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद ग्राहक को 64 केबीपीएस का इंटरनेट ब्राउजिग स्पीड मिलेगा।

जियो के इस प्लान को MyJio ऐप पर अदर प्लांस (Other Plans) के वैल्यू (Value) सेक्शन पर पाया जा सकता है। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान को इस्तेमाल के बाद यदि 10 बार रिचार्ज किया जाता है, तो यूजर को हाई स्पीड के साथ 1GB का डेटा मिलेगा जो अभी 1GB डेटा के लिए 15 रुपये प्रति महीने वाले प्लान से सस्ता होगा।

जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान

इस समय, Jio के अलावा देश में कोई अन्य नेटवर्क इतना सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में Jio ने 119 प्रीपेड रिचार्ज प्लान को संसोधित किया और अब इसमें प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 300 एसएमएस शामिल हैं। 

यह दरअसल 98 रुपये वाले प्लान का संशोधन है, जसमें सभी यही चीजें मिलती थी। अंतर बस इतना है कि 119 रुपये वाले प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है जबकि 98 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी 28 दिन थी।

Web Title: Jio Introduces Rs 1 Prepaid recharge plan, cheapest in India know all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे