जींदः घर में फंदे से लटके मिले एक ही परिवार के तीन सदस्य

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:17 IST2021-12-22T21:17:17+5:302021-12-22T21:17:17+5:30

Jind: Three members of the same family found hanging in the house | जींदः घर में फंदे से लटके मिले एक ही परिवार के तीन सदस्य

जींदः घर में फंदे से लटके मिले एक ही परिवार के तीन सदस्य

जींद (हरियाणा), 22 दिसम्बर हरियाणा के जींद जिले के धनौरी गांव में बुधवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य घर में फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें गांव के ही एक परिवार के भय से आत्महत्या करने की बात कही गई है। एएसपी के अनुसार इस मामले में आठ ग्रामीणों को नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

गढ़ी पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि धनौरी गांव निवासी ओमप्रकाश (48), उसकी पत्नी कमलेश (45), बेटा सोनू (20) घर में फंदे पर लटके पाए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसे सोनू का बताया जा रहा है। कथित सुसाइड नोट में सोनू ने लिखा, ‘‘मैं मेरे माता-पिता कातिल नहीं हैं और न ही हमें पता नन्हा की हत्या किसने की है। मैं मेरे माता पिता नन्हा के घर वालों के डर से मर रहे हैं।’’

बताया जाता है कि लगभग 35 दिन पहले गांव धनौरी निवासी नन्हा का शव गांव मे बोरी में बंधा हुआ मिला था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया था। हालांकि नन्हा के परिवार के लोग ओमप्रकाश तथा उसके भाई बलराज पर संदेह जता रहे थे।

ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक माह पहले बलराज ने खेत में कथित तौर पर कीटनाशक पीकर जान दे थी।

वही, मृतकों के परिजनों ने दावा किया कि ओमप्रकाश, उसकी पत्नी व बेटे को मार कर लटकाया गया है। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर हंगामा भी किया। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजराणिया ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उधर, सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ओमप्रकाश, कमलेश और सोनू को न्याय की गुहार लगाते सुना जा सकता है।

बताया जाता है कि सोनू ने मरने से पहले कथित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस कथित वीडियो में सोनू को यह कहते हुए कि हम पर हत्या के आरोप लगाए हैं जबकि हमने कुछ नहीं किया है... सब झूठ है, सुना जा सकता है। वहीं, इस कथित वीडियो में ओमप्रकाश को यह कहते हुए कि मुझे कानून पर पूरा विश्वास है जबकि उनकी पत्नी कमलेश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि गांव वालों से दुखी होकर वे आत्महत्या कर रहे हैं और उनके साथ न्याय होना चाहिए।

एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक दंपत्ति के भतीजे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को आधार मानकर आठ लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ लडाई झगडा करने, गाली गलौच करने, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jind: Three members of the same family found hanging in the house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे