जींद (हरियाणा), 15 मई जिला पुलिस की टीम ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 505 ग्राम अफीम बरामद किया है।
जिले के सीआइए स्टाफ प्रभारी मनीष सहारण ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मलिकपुर निवासी पूरन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पूरन के खिलाफ पहले से तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांव मलिकपुर की तरफ से नशीला पदार्थ लेकर सफीदों की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।