जिम्स ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कीं

By भाषा | Updated: July 7, 2021 17:23 IST2021-07-07T17:23:18+5:302021-07-07T17:23:18+5:30

jims begins preparations to deal with possible third wave of corona virus | जिम्स ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कीं

जिम्स ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कीं

नोएडा (उप्र), सात जुलाई कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के प्रबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं और वह न केवल अपने बल्कि दूसरे अस्पतालों के कर्मियों को भी जरूरी प्रशिक्षण दे रहा है।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है, अस्पतालों में सामान्य मरीजों के इलाज के लिए कर्मी प्रशिक्षित होते हैं लेकिन बच्चों के इलाज के लिए कोई खास तैयारी नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है तथा इसके लिए संस्थान में पीडियाट्रिक स्किल लैब बनाई गई है जहां बच्चों के इलाज की बारीकियों को सिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां पर जिम्स के ही नहीं बल्कि दूसरे अस्पतालों के कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

लैब प्रभारी एवं जिम्स बालचिकित्सक डॉ. अनुपम शिशोदिया ने बताया, ‘‘लैब में अब तक 150 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डॉक्टर या अन्य चिकित्साकर्मियों को बच्चों के इलाज के बारे में बताया जाता है। बच्चों में वेंटिलेटर को किस तरह से सेट किया जाएगा। उन्हें इंजेक्शन कैसे लगाया जाएगा। दवाओं के इस्तेमाल का तरीका और कितनी डोज दी जाएगी आदि जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में बच्चों के इलाज में बरतने वाली हर छोटी-छोटी बातों को बताया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि पीडियाट्रिक स्किल (बालचिकित्सा) लैब में दूसरे शहरों के कई अस्पतालों के स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एनटीपीसी के पैनल में शामिल कई अस्पतालों का स्टाफ यहां पर प्रशिक्षण ले चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: jims begins preparations to deal with possible third wave of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे