झारखंड : सड़क हादसे में एनएसजी कमांडो सहित दो की मौत

By भाषा | Updated: November 5, 2021 17:51 IST2021-11-05T17:51:02+5:302021-11-05T17:51:02+5:30

Jharkhand: Two including NSG commandos killed in road accident | झारखंड : सड़क हादसे में एनएसजी कमांडो सहित दो की मौत

झारखंड : सड़क हादसे में एनएसजी कमांडो सहित दो की मौत

चाईबासा (झारखंड), पांच नवंबर झारखंड के चाईबासा में हुए एक सड़क हादसे में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो सहित दो लोगों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार की रात तब हुआ जब 31 वर्षीय एनएसजी कमांडो पोरेश बिरुली अपने रिश्ते के भाई 21 वर्षीय राजा तिउ के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्बे में दिवाली मनाने गए थे।

चाईबासा सदर के उप अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खल्को ने बताया कि रेलवे उपरगामी सेतु पर तेज गति से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में बिरुली की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बिरुली वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में लगी टीम के सदस्य थे और तीन दिन की छुट्टी पर दिवाली मनाने आए थे।

एसडीपीओ ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और उसमें सवार लोगों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Two including NSG commandos killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे