झारखंड : कोडरमा में रेलवे पुलिस ने 115 कछुए बरामद किये
By भाषा | Updated: February 1, 2021 23:06 IST2021-02-01T23:06:26+5:302021-02-01T23:06:26+5:30

झारखंड : कोडरमा में रेलवे पुलिस ने 115 कछुए बरामद किये
कोडरमा (झारखंड), एक फरवरी कोडरमा जिले में रविवार को रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे स्टेशन से तस्करी किए जा रहे 115 कछुए बरामद किए जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरपीएफ की टीम को गश्त के समय रेलवे स्टेशन पर कुछ संदिग्ध बोरे और थैले दिखे। जांच में उनमें से 115 बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि कोडरमा के प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 03 के पश्चिमी छोर पर दो जूट के बोरों और दो थैलों में ये कछुए मिले। अभी तक चल पता नहीं चला है कि कछुओं को वहां किसने रखा था।
आरपीएफ ने जब्त कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।