झारखंड: पत्थलगड़ी आंदोलन के नेताओं पर पुलिस कसेगी शिकंजा, लगाया जायेगा क्राइम कंट्रोल एक्ट

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2019 08:01 PM2019-06-28T20:01:43+5:302019-06-28T20:01:43+5:30

जेल में बंद नेताओं के बाहर निकलने पर विधि व्यवस्था की स्थिति खराब न हो इसके लिए सीसीए की कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है.

Jharkhand: Police to impose crime control act on pathalgadi leader | झारखंड: पत्थलगड़ी आंदोलन के नेताओं पर पुलिस कसेगी शिकंजा, लगाया जायेगा क्राइम कंट्रोल एक्ट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

झारखंड के खुंटी और चाईबासा में अपना सम्राज्य स्थापित करने में जुटे पत्थलगड़ी नेतृत्वकर्ताओं पर पुलिस अब शिकंजा कसने की तैयारी में है. उनके खिलाफ अब सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि पत्थलगड़ी करने वाले नेताओं को यदि जमानत मिल गई है तो उनके खिलाफ सीसीए की धारा 3 या 12 के तहत कार्रवाई करें.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने पत्थलगड़ी प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह पत्थलगड़ी समर्थकों से कडाई से निपटे. पुलिस मुख्यालय के द्वारा खूंटी और चाईबासा पुलिस को भेजे गए पत्र में जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि विवादित पत्थलगड़ी करने वाले नेताओं को यदि जमानत मिल गई है तो उनके खिलाफ सीसीए की धारा 3 या 12 के तहत कार्रवाई करें. जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि पत्थलगड़ी के नेतृत्वकर्ताओं को यदि जमानत मिल गई है तो उनकी जमानत रद्द करने की कार्रवाई भी करें.

जेल में बंद नेताओं के बाहर निकलने पर विधि व्यवस्था की स्थिति खराब न हो इसके लिए सीसीए की कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है. खूंटी जिला में पत्थलगड़ी से संबंधित कांड कारित करने में प्रोफेसर युसूफ पूर्तिबबिता कच्छप, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जीएम रहे विजय कुजूरविनोद कुमार, नाथनियल मुंडा उर्फ डोडा मुंडा, कृष्णा हांसदा, बिरसा मुंडाबालगोविंद तिर्की, पावेल मुंडा उर्फ टूटी की भूमिका रही है. पुलिस ने इस मामले में विजय कुजूर, कृष्णा हांसदा, पावेल मुंडा को पिछले साल गिरफ्तार किया था. जबकि बबिता कच्छप, युसूफ पूर्ति जैसे बड़े पत्थलगड़ी समर्थक नेता फरार हैं.

बबिता के फेसबुक पर लगातार सक्रियता की जानकारी भी राज्य पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को मिली है. हाल में चाईबासा में पत्थलगड़ी कराने में फरार चल रहे युसूफ पूर्ति और बिरसा ओडेया की भूमिका रही है. पुलिस मुख्यालय ने खूंटी, मुरहू, अड़की थाना क्षेत्र में कई गांवों के ग्राम प्रधानों को भी चिन्हित किया है.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम प्रधान डोडे मुंडासारिदकेन का विल्सन मुंडा, जिकीलता का मरकुस मुंडाचिकोर का चकरा मुंडा, चमडी का मंगल मुंडा शामिल है. इसके अलावे बिरसा टोपनो, चमरू चांपिया, वारगी टोपनो, टांगू बोदरा, जीवन टोपनो रघु पूर्ति, बसंत पूर्ति, सनिका लोमगा, नंदराम मुंडा, गोपला बोदरा, कल्याण हापतागारा एलियस बजरो, सिंगराय पूर्ति, सुलेमान हेंब्रम, जगदीश मुंडा, मारा मुंडा, अभियान पूर्ति जीदन हेंब्रम, मछुआ बोदरा, उम्बुलन बोदरा, शोशण बोदरा को भी चिन्हित किया गया है. खूंटी एसपी को आदेश दिया गया है कि खूंटी में कई तरह की जनसभाएं कर आमलोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़काया जा रहा है. ऐसे में अविलंब इस तरह की सभाओं पर रोक लगाएं. सभा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है.

Web Title: Jharkhand: Police to impose crime control act on pathalgadi leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे