सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, पुल में फिट की गई चार बारूदी सुरंगें और 10 किलो के बम को किया निष्क्रिय

By अभिषेक पारीक | Updated: July 2, 2021 07:15 IST2021-07-02T07:09:34+5:302021-07-02T07:15:48+5:30

सुरक्षाबलों को गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उन्हें लक्ष्य बनाकर मधुबन थाना क्षेत्र में एक पुल में फिट की गई चार शक्तिशाली बारूदी सुरंगें और दस किलो के एक केन बम को समय रहते पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया गया। 

Jharkhand Naxalite conspiracy against security forces failed four landmines were fitted in the bridge and 10 kg bomb was defused | सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, पुल में फिट की गई चार बारूदी सुरंगें और 10 किलो के बम को किया निष्क्रिय

फाइल फोटो

Highlightsगिरीडीह जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों को लक्ष्य बनाकर एक पुल में चार बारूदी सुरंगें फिट की गई थीं। दस किलो के केन बम को भी समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। 

झारखंड के गिरीडीह जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों को गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उन्हें लक्ष्य बनाकर मधुबन थाना क्षेत्र में एक पुल में फिट की गई चार शक्तिशाली बारूदी सुरंगें और दस किलो के एक केन बम को समय रहते पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम ने चार शक्तिशाली बारूदी सुरंगों को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। इन सुरंगों को भाकपा (माओवादियों) ने सुरक्षा बलों को लक्ष्य कर एक पुल में फिट किया था। 

पुल में फिट की गई थी 20 किलो आईईडी

रेणु ने बताया कि इस बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद मधुबन थाना क्षेत्र के करमगडडा मोड़ से ठेसापुली जाने वाली सड़क से लगभग 1.5 किलोमीटर दूरी पर छोटे पुल में फिट की गई लगभग 20 किलोग्राम की चार आईडी बरामद की। उन्होंने बताया कि इन चार शक्तिशाली आइईडी को नष्ट कर दिया गया है। 

10 किलो के केन बम को भी निष्क्रिय किया

इसके अलावा एक अन्य घटनाक्रम में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने आज नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गुप्त सूचना पर पीरटांड़ खुखरा पथ पर बांध गाँव के पास एक पुलिया में लगाए 10 किलोग्राम के केन बम को भी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक गुलशन तिर्की ने बताया कि उग्रवादियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए बम लगाया था। 

Web Title: Jharkhand Naxalite conspiracy against security forces failed four landmines were fitted in the bridge and 10 kg bomb was defused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे