झारखंड: कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 132 पर, आज मिले सभी संक्रमित छत्तीसगढ़ से भागकर आये थे पलामू

By एस पी सिन्हा | Published: May 7, 2020 08:05 PM2020-05-07T20:05:39+5:302020-05-07T20:05:39+5:30

Jharkhand Ki Khabar: कोरोना संक्रमितों में तीन लोग पाटन के टुईयां गांव के है और दो नावाडीह के हैं. संक्रमितों में 4 पुरुष और एक महिला शामिल है.

Jharkhand Ki Khabar number of corona infected reached 132, all the infected found today had fled from Chhattisgarh to Palamu | झारखंड: कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 132 पर, आज मिले सभी संक्रमित छत्तीसगढ़ से भागकर आये थे पलामू

झारखंड: कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 132 पर, आज मिले सभी संक्रमित छत्तीसगढ़ से भागकर आये थे पलामू

Highlightsअभी सारे लोग सदर अस्पताल पलामू में क्वारंटाइन में हैं. इन संक्रमितों में से 1 पाटन के क्वारंटाइन सेंटर में और 4 सदर अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में हैं. 

रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य के पलामू जिले से आज पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मामलों के साथ झारखंड में संक्रमितों की संख्या बढकर 132 हो गई है. इनमें 94 अकेले रांची के हैं. पलामू जिले में मिले सभी लोग पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से भागकर झारखंड आये थे. सभी संक्रमित पलामू के रहने वाले हैं. अभी सारे लोग सदर अस्पताल पलामू में क्वारंटाइन में हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार संक्रमितों में तीन लोग पाटन के टुईयां गांव के है और दो नावाडीह के हैं. संक्रमितों में 4 पुरुष और एक महिला शामिल है. सभी छत्तीसगढ़ क्वारंटाइन सेंटर से भाग कर पलामू आये थे. इन संक्रमितों में से 1 पाटन के क्वारंटाइन सेंटर में और 4 सदर अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में हैं. 

इससे पहले 6 मई को रांची से 2 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी. जिनमें हिंदपीढ़ी से 1 और रिम्स की 1 नर्स शामिल थी. इसबीच, झारखंड सरकार ने दो निजी पैथ लैब्स को राज्य के चार जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की अनुमति दी है. 

यहां अधिकतम 4500 रुपये में लोग अपनी कोरोना जांच करवा सकेंगे. वहीं, झारखंड का बोकारो जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है. बुधवार को देर शाम कुल 7 स्वाब की जांच रिपोर्ट मिली. सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.

Web Title: Jharkhand Ki Khabar number of corona infected reached 132, all the infected found today had fled from Chhattisgarh to Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे