झामुमो और कांग्रेस में खटपट, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस के बर्बाद करना चाहते हैं
By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2022 19:12 IST2022-02-23T19:10:56+5:302022-02-23T19:12:01+5:30
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने अंदाज में कहा कि कांग्रेस के सभी को इस बात का दुख और दर्द है कि हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं, फिर भी हमारी स्थिति उस गाने के समान हो गई है. जिसमें यह कहा गया है कि जब मांझी ही नाव डुबोये तो उसे कौन बचाये?

राष्ट्रभाषा व मां भारती के साथ के साथ समझौता करना पड़ेगा तो मैं उसी दिन इस्तीफा दे दूंगा.
रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के सहयोग से चल रही है. लेकिन सत्ता में सहयोगी दल कांग्रेस के रूख से पता चलता है कि दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. यही कारण है कि मधुबन में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर के अंतिम दिन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मां भारती के लिए वे इस्तीफा तक दे सकते हैं. बन्ना गुप्ता ने अपने अंदाज में कहा कि कांग्रेस के सभी को इस बात का दुख और दर्द है कि हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं, फिर भी हमारी स्थिति उस गाने के समान हो गई है. जिसमें यह कहा गया है कि जब मांझी ही नाव डुबोये तो उसे कौन बचाये?
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही चाहते हैं कि कांग्रेस समाप्ति की ओर चली जाए और हमारी पार्टी के सारे मतदाता उनकी तरफ चले जाएं तो ऐसी सरकार का कोई औचित्य ही नहीं है. मंत्री ने कहा कि झारखंड में गठबंधन दलों को साथ मिलाकर समन्वय समिति बने, तभी सरकार पर दबाव बनेगा. उन्होंने कहा कि हम मंत्री बनकर घूम रहे हैं. यह किसे खराब लगेगा?
ऐसे लोगों को यह नहीं पता कि हम मंत्री कैसे बने और कैसे हमने एक-एक वोट जुटाया है? हम जब जमशेदपुर से एक लाख वोट लेकर आए हैं, तो हमें यह तय करना होगा कि हमारी विचारधारा और हमारा सिद्धांत कभी कमजोर नहीं हो. राष्ट्रभाषा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. जिस दिन राष्ट्रभाषा व मां भारती के साथ के साथ समझौता करना पड़ेगा तो मैं उसी दिन इस्तीफा दे दूंगा.